Chhattisgarh Coronavirus: छत्तीसगढ़ में कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग टीम एक्टिव मरीजों के घर पहुंचाएगी दवा, रेपिड रिस्पॉन्स टीम का गठन
Chhattisgarh: सरगुजा कलेक्टर कुन्दन कुमार के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्कूलों, छात्रावासों में कोरोना संक्रमण को रोकने विशेष जांच अभियान के निर्देश दिए गए हैं.
Coronavirus Cases In Chhattisgarh: सरगुजा (Surguja) में कोरोना (Corona) के बढ़ते मामलों को लेकर संक्रमण के प्रसार की रोकथाम के लिए कलेक्टर कुन्दन कुमार के निर्देश पर मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पीएस सिसोदिया द्वारा कान्टेक्ट ट्रेसिंग टीम गठित की गई है, जो मरीजों की कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग कर मितानिन या आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के माध्यम से दवा उपलब्ध कराएगी.
रेपिड रिस्पांस टीम कोविड-19 पॉजिटिव मरीजों की सूची अनुसार किसी भी आपात स्थिति, सर्विलेंस और अन्य कार्य के लिए हर दिन 24 घंटे अपने चिकित्सा दल के साथ तैयार रहेगी. स्कूल, हॉस्टल, आंगनबाड़ी की जांच के लिए दल गठित किया गया है. दवा की उपलब्धता प्रोफिलेक्टिक डोज और कोविड- 19 टेस्ट एंटीजन सुनिश्चित करने के लिए भी टीम बनाई गई है.
कर्मचारियों को सौंपा गया है दायित्व
जिला अस्पताल और स्टोर से समन्वय और रोजाना डाटा संधारण सुनिश्चित करने के लिए अधिकारियों-कर्मचारियों को दायित्व सौंपा गया है. स्कूल, हॉस्टल और आंगनबाड़ी में जांच के लिए दल गठित किया गया है. दवा की उपलब्धता प्रोफिलेक्टिक डोज, कोविड- 19 एंटीजन टेस्ट सुनिश्चित करने के लिए टीम बनाई गई है. यह ड्यूटी रोस्टर आपात स्थिति के लिए निर्धारित किया गया है. संबंधितों को वर्तमान में किए जा रहे कार्यों के साथ ही रोस्टर में निर्धारित ड्यूटी कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए पूरा करना होगा.
नौ स्कूली बच्चों का लिया सेंपल
कलेक्टर के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग के द्वारा स्कूलों, छात्रावासों में कोरोना संक्रमण को रोकने विशेष जांच अभियान के निर्देश दिए गए हैं, जिसके तहत स्वास्थ्य विभाग की टीम स्कूलों में जाकर बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण कर रही है और लक्षण होने पर जांच भी की जा रही है. आज पहले दिन सर्दी, खांसी, बुखार के लक्षण होने पर नौ बच्चों का सेंपल लिया गया, जिसमें सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई. इसे अभिभावकों के साथ शाला प्रबंधन ने भी राहत की सांस ली.
पुरानी गाइडलाइन फिर होगी बहाल
संक्रमण की रोकथाम के लिए शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नवापारा, नवागढ़ और भगवानपुर में पूर्व की कोरोना गाइडलाइन को फिर से बहाल करने निर्देश दिए गए हैं. लोगों से मास्क पहनने, सामाजिक दूरी बनाने और लक्षण होने पर जांच कराने की भी अपील की जा रही है. वहीं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नवापारा, नवागढ़ और भगवानपुर में शहरी कार्यक्रम प्रबंधक डॉ. अमीन फिरदौसी, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. आयुष जायसवाल और धनेश प्रताप सिंह ने निरीक्षण किया और कोरोना से निपटने की तैयारियों का जायजा लिया.
शहर में चार जगह पर लिया जाएगा सेंपल
स्वास्थ्य विभाग के द्वारा लोगों की सुलभता के लिए नगर निगम क्षेत्र में चार जगह पर जांच केन्द्र बनाया गया है, जिसमें जिला अस्पताल, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नवापारा, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भगवानपुर और नवागढ़ शामिल हैं. शहरी कार्यक्रम प्रबंधक डॉ. अमीन फिरदौसी ने बताया कि संक्रमण वाले मरीजों को निःशुल्क दवा कीट उपलब्ध कराया जाएगी. लगभग 5 हजार दवा पैकेट तैयार किया गया है.