Chhattisgarh Corona Update: तेजी से बढ़ रहे कोरोना के मामले, पिछले 24 घंटे में मिले 369 नए मरीज, 3 की मौत
Chhattisgarh: शुक्रवार को 512 कोराना मरीज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज हुए. वहीं चिंता की बात ये है कि कोरोना से मौत होने का सिलसिला लगातार जारी है. पिछले 24 घंटे में 3 संक्रमित मरीजों की मौत हुई है.
Coronavirus Cases in Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में कोरोना (Corona) को लेकर राहत भरी खबर आ रही है. पिछले 24 घंटे में जितने नए मरीज मिले उससे कहीं ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीज ठीक हुए हैं. इसके साथ ही राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या भी घटने लगी है. हालाकि छत्तीसगढ़ में लगातार कोरोना संक्रमितों की हो रही मौत अभी भी चिंता का विषय बनी हुई है. राज्य में इस महीने अब तक 29 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है.
दरअसल, शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी मेडिकल बुलेटिन में लोगों के लिए कुछ हद तक राहत भरी खबर आई है. पिछले 24 घंटे के दौरान प्रदेश भर में 4967 सैंपलों की जांच हुई है. इसमें 369 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. प्रदेश की औसत पॉजिटिविटी दर 7.43 फीसदी दर्ज की गई है, लेकिन राहत की बात ये रही कि शुक्रवार को 512 मरीज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज हुए. वहीं चिंता की बात ये है कि कोरोना से मौत होने का सिलसिला लगातार जारी है. पिछले 24 घंटे में 3 संक्रमित मरीजों की मौत हुई है. इसमें 2 संक्रमित मरीज राजधानी रायपुर के और एक बलौदा बाजार जिले का है.
इन 25 जिलों में मिले कोरोना के नए मरीज
इसके अलावा राज्य के 25 जिलों में नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. इसमें सर्वाधिक धमतरी जिले से 35 मरीज मिले हैं. अन्य जिलों की बात करें तो रायपुर से 34, गौरेला- पेंड्रा - मरवाही से 30, दुर्ग से 29, राजनांदगांव से 25, बिलासपुर से 25, कांकेर से 24, रायगढ़ से 24, सरगुजा से 21, बलौदाबाजार से 17, बालोद से 16, सूरजपुर से 14, जशपुर और बेमेतरा से 13 - 13 मरीज मिले हैं. वहीं महासमुंद से 10, जांजगीर-चांपा से 7, कोरिया से 7, बीजापुर से 6, बलरामपुर से 4, बस्तर से 5, दंतेवाड़ा से 3, गरियाबंद, नारायणपुर और कबीरधाम से 2 -2 नए मरीज मिले हैं.
राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या 2521 हुई
बता दें कि अप्रैल महीने की शुरुआत में कोरोना संक्रमण बढ़ना शुरू था.अप्रैल तक राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या 91 थी, लेकिन आज एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 2521 हो गई है. इसके साथ कुल मौत का आंकड़ा 14 हजार 147 था. जो अब बढ़कर 14 हजार 176 हो गया है. वहीं 29 अप्रैल की स्थिति में राज्य के 9 जिलों में कोरोना संक्रमण का खतरा ज्यादा है. जहां सबसे ज्यादा कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले रहे हैं. इन जिलों में एक्टिव मरीजों के आंकड़े की बात करें तो दुर्ग 205, राजनांदगांव 185, रायपुर 281, धमतरी 114, बलौदाबजार 213, बिलासपुर 196, रायगढ़ 132, सरगुजा 168 और कांकेर 129 एक्टिव मरीज हैं.
Chhattisgarh Naxal Attack: दंतेवाड़ा में नक्सली हमले का मामला, हार्डकोर नक्सलियों के खिलाफ FIR दर्ज