Coronavirus Cases in Chhattisgarh: कोरोना (Corona) के मामले में छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के लिए राहत देने वाली खबर निकल कर आई है. मई महीने के शुरुआती दिनों में लगातार कोरोना कि मरीजों में कमी हो रही है. कई दिनों बाद छत्तीसगढ़ में मात्र 24 कोरोना के मरीज मिले है. वही एक मरीज की कोरोना से मौत हुई है. पिछले 24 घंटो में 767 लोगो की जांच की गई.
प्रदेश में पॉजिटिविटी दर में भी आई कमी
अब छत्तीसगढ़ में पॉजिटिविटी रेट भी घटकर 3.13 फीसदी पर आ गई है. वहीं प्रदेश में अब एक्टिव मरीजों की संख्या 879 है. छत्तीसगढ़ में अप्रैल महीना के शुरुआती दौर में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे थे. रोजाना मरीजों की संख्या 500 के ऊपर हो गई थी. मृत्यु दर में भी बढ़ोतरी देखने को मिल रही थी, लेकिन मई महीने के शुरुआत में अब कोरोना के मामले घटने लगे हैं.
एक्टिव मरीजों की संख्या भी घट रही
कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में भी कमी आ रही है. इसके साथ ही एक्टिव मरीजों की संख्या भी घट रही है. छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटो में 9 जिलो में कोरोना के संक्रमित मरीज पाए गए हैं. वहीं बाकि जिलों में एक भी कोरोना के मरीज नहीं मिले हैं. पिछले 24 घंटो में रायगढ़ से 4, बिलासपुर से 4, रायपुर से 4, सरगुजा से 3, बलौदाबाजार से 3, कांकेर से 2, दंतेवाड़ा से 2, कोरिया से 1 और बालोद से 1 कोरोना संक्रमित मरीज मिला है.
बता दें देश में भी कोरोना के मामलों में गिरावट देखी जा रही है. देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1,839 नए मामले सामने आए हैं. वहीं रविवार को कोरोना के 2,380 मामले सामने आए थे. गौरतलब है कि पिछले दिनों देश में बढ़ते मामलों ने एक बार लोगों को डरा दिया था, लेकिन अब एक बार फिर कोरोना मामलों में कमी दर्ज की जा रही है जो लोगों के लिए राहत की बात है.