Coronavirus Cases in Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में कोरोना (Corona) का कोहराम एक बार फिर देखने को मिल रहा है. नए मरीजों की संख्या हजार पार हो चुकी है. इसके साथ कोरोना से मौत का आंकड़ा भी अब बढ़ने लगा है. पिछले 24 घंटे के दौरान बलौदा बाजार (Baloda Bazar) जिले में एक पॉजिटिव मरीज की मौत हुई. ये सिलसिला पिछले कुछ दिनों से लगातार जारी है. इस महीने अबतक 6 संक्रमितों की मौत हो चुकी है. राज्य में अबतक कोरोना से हुए कुल मौत का आंकड़ा बढ़कर 14 हजार 153 हो गया है.
दरअसल, स्वास्थ्य विभाग की तरफ से 14 अप्रैल को मेडिकल बुलेटिन जारी की गई है. इसके अनुसार प्रदेश भर में शुक्रवार को 1517 सैंपलों की जांच में 209 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. इसके साथ प्रदेश की औसत पॉजिटिविटी दर बढ़कर 13.78 फीसदी हो गया है. छत्तीसगढ़ के 22 जिलों में कोरोना संक्रमित नए मरीज मिले हैं. इनमें सर्वाधिक मरीजों की पहचान दुर्ग जिले हुई है. जिले में शुक्रवार को 38 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं.
मैनपुर आश्रम छात्रावास में 24 बच्चे कोरोना पॉजिटिव
शुक्रवार को गरियाबंद जिले में कोरोना विस्फोट हुआ. जिले के मैनपुर आश्रम छात्रावास में 24 बच्चे कोरोना पॉजिटिव पाए गए. वहीं हरदीभाटा में 15 बच्चे कोरोना पॉजिटिव पाए गए. इसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना पॉजिटिव बच्चों को कोरेनटाइन कर दिया है. इसके साथ जिले में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 68 हो गई है. वहीं अन्य जिलों की बात करें तो दुर्ग 129, राजनांदगांव 133, रायपुर 192, बिलासपुर 116, सूरजपुर 86, कांकेर 64, सरगुजा 74, धमतरी 72 गरियाबंद और महासमुंद 68 -68 एक्टिव मरीज हैं. इसके साथ अब कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 1395 हो गई है.
पिछले 24 घंटे में 22 जिलों में नए पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है. इसमें गरियाबंद से 29, सूरजपुर से 19, बिलासपुर से 19, महासमुंद से 17, रायगढ़ से 12, रायपुर से 11,कोंडागांव से 11, राजनांदगांव से 9, सरगुजा से 9, कांकेर, कबीरधाम और कोरिया जिले से 7- 7, जशपुर से 4, बालोद से 2, दंतेवाड़ा से 2, कोरबा से 2, बलौदाबाजार से 2, धमतरी से 2, मुंगेली, बलरामपुर और बेमेतरा जिले से 1- 1 संक्रमित मरीज मिले हैं.