Coronavirus Cases In Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में कोरोना की बढ़ती रफ्तार ने एक बार फिर लोगों को कोरोना की एक और लहर का संकेत दे रही है. रोजाना मिलने वाले मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. पिछले 24 घंटे में 59 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है. कोरोना संक्रमण का मुख्य केंद्र इस बार भी रायपुर, दुर्ग और बिलासपर जिले में देखने को मिल रही है. चलिए जानते हैं पिछले 1 महीने में कितनी रफ्तार में कोरोना के मामले बढ़े हैं.


एक महीने पहले था शून्य आज 59 नए मरीज मिले


दरअसल 5 मार्च को छत्तीसगढ़ में कोरोना कोई भी नया केस नहीं मिला था पूरे राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या केवल 5 थी. कोरोना संक्रमण दर भी शून्य दर्ज की गई थी. लेकिन एक महीना बाद 5 अप्रैल को 59 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. प्रदेशभर में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 238 हो गई है. इसके अलावा प्रदेश की पॉजिटिविटी दर बढ़कर 3.45 प्रतिशत हो गई है. इन आंकड़ों को देख ये अंदाजा लगाया जा सकता की छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण ने फिर से रफ्तार कैसे पकड़ी है.


इन जिलों में बढ़ रहा कोरोना संक्रमण


स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार 5 अप्रैल को प्रदेश भर में हुए 1710 सैंपलों की जांच में 59 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. पिछले 24 घंटे में सर्वाधिक नए केस फिर से राजधानी रायपुर में 16 पॉजिटिव मरीज आए है. इसके अलावा बाकी जिलों की बात करें तो गौरेला पेंड्रा मरवाही, कोरबा और बेमेतरा से 01-01, दुर्ग से 03, जांजगीर-चांपा से 04, कांकेर से 06, कोंडागांव से 07, राजनांदगांव और बिलासपुर से 10-10 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले है.  


5 दिन में 211 नए पॉजिटिव मरीज मिले


छत्तीसगढ़ के पांच जिलों में ही कुल एक्टिव मरीज के 65 प्रतिशत मरीज है. इसमें टॉप पर राजधानी रायपुर है, जहां एक्टिव मरीजों की संख्या 64 है. इसके बाद बिलासपुर में 34, दुर्ग 32, धमतरी 27 और राजनांदगांव 25 एक्टिव मरीज है. वहीं पिछले 5 दिन के ही आंकड़े पर नजर डाले तो प्रदेश में कुल 238 एक्टिव मरीज में से 211 मरीज 1 अप्रैल से 5 अप्रैल के बीच मिले है. एक अप्रैल को 35 नए मरीज मिले, इसी तरह 2 अप्रेल 22, 3अप्रैल 47, 4 अप्रैल 48 और 5 अप्रैल को 59नए पॉजिटिव मरीज मिले है.


इसे भी पढ़ें:


Chhattisgarh: नशे में पति रोज करता था मारपीट और गाली गलौज, तंग आकर महिला ने उठाया यह खौफनाक कदम