छत्तीसगढ़ में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों के मिलने का सिलसिला जारी है. पिछले कुछ दिनों से कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या अचानक बढ़ने लगी है. पिछले 4 दिनों में छत्तीसगढ़ में कोरोना से 6 लोगों ने अपनी जान गंवा दी है. पिछले 24 घंटों में छत्तीसगढ़ में सिर्फ 135 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. छत्तीसगढ़ में अप्रैल महीने की शुरुआत से ही कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है. लगातार कोरोना के संक्रमित मरीज छत्तीसगढ़ में मिल रहे हैं.
कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ने से राज्य सरकार की भी अलर्ट मोड पर है. राज्य सरकार ने दावा है कि छत्तीसगढ़ के सभी अस्पतालों में कोरोना संक्रमित मरीजो के लिए बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित कर ली गई है. छत्तीसगढ़ में पिछले 4 दिनों में कोरोना से 6 लोगों ने अपनी जान गंवा चुके हैं. वहीं छत्तीसगढ़ में अब कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 1841 हो गई है.
पिछले 24 घंटें में छत्तीसगढ़ में 135 कोरोना के मरीज मिले
छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों की बात की जाए तो छत्तीसगढ़ में 16 अप्रैल की स्थिति में प्रदेश की पॉजिटिविटी दर बढ़कर 9.95 प्रतिशत हो गया है. पिछले 24 घंटों में प्रदेश भर में हुए 1413 सैंपलों की जांच में 135 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटो में कोरोना से एक की मौत हुई है.
छत्तीसगढ़ के इन 18 जिलों में पाए गए कोरोना के मरीज
छत्तीसगढ़ के 18 जिलों से कोरोना संक्रमित पाए गए हैं और बाकी जिलों में कोरोना का कोई नया मामला नहीं आया है. छत्तीसगढ़ के जिला नारायणपुर से 1, कोरिया से 1, कबीरधाम से 2, बालोद से 2, महासमुंद से 2, बेमेतरा से 2, बलरामपुर से 4, दंतेवाड़ा से 4, धमतरी से 4, सूरजपुर से 4 , राजनांदगांव से 5, बलौदाबाजार से 7, रायपुर से 11, रायगढ़ से 12, सरगुजा से 12, कोंडागांव से 19, दुर्ग से 20, बिलासपुर से 23 कोरोना संक्रमित पाए गए इसके अलावा बाकि जिलों में कोरोना का कोई नया मामला नहीं आया है.
छत्तीसगढ़ में 135 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. वहीं अब छत्तीसगढ़ में एक्टिव कोरोना संक्रमित मरीजों कि संख्या बढ़कर 1841 हो गया है. छत्तीसगढ़ में अब रोजाना 100 से ज्यादा नए कोरोना के मरीज मिल रहे हैं वहीं छत्तीसगढ़ में पॉजिटिवीटी दर अब बढ़कर 9.95 प्रतिशत हो गई है. पिछले 24 घंटों में छत्तीसगढ़ में 1413 लोगों का कोरोना जांच की गई है. जिनमें से 135 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. वहीं कोरोना से एक की मौत भी हुई है.