Coronavirus Cases In Surguja: छत्तीसगढ़ के सरगुजा में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच छह नए पॉजिटिव केस की पहचान होने से स्वास्थ्य विभाग के साथ ही लोगों में भी हड़कंप मच गया है. जिससे सरगुजा में एक्टिव केस की संख्या बढ़कर अब नौ हो गई है. सरगुजा में लम्बे समय बाद एक दिन में एक साथ छह केस की पहचान हुई है. जिसमें पांच अम्बिकापुर के और एक भफौली परसा का है. इसके पूर्व एक दिन में अधिकतम दो संक्रमितों की ही पहचान हुई थी.  


स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक सीआरपीएफ कैंप का एक 58 वर्षीय जवान भी पॉजिटिव आया है. कैंप में होम आईसोलेशन के लिए जगह नहीं होने के कारण मरीज को मेडिकल कालेज अस्पताल के कोविड ऑक्सिजन वार्ड में भर्ती किया जा रहा है. वहीं शहर के महुआपारा, बौरीपारा, मुक्तिपारा में भी संक्रमितों की पहचान हुई है. जिन्हें सामान्य लक्षण होने पर चिकित्सकों के द्वारा होम आईसोलेशन की अनुमति दी गई है.  


बताया जा रहा है कि महुआपारा में एक 34 वर्षीय पुरूष, बौरीपारा में एक 48 वर्षीय पुरूष और 19 वर्षीया युवती, मुक्तिपारा में 36 वर्षीय पुरुष और परसा में 33 वर्षीया महिला संक्रमित मिली है.  इसके पूर्व सरगुजा में एक्टिव केस की संख्या तीन थी, एक साथ छह केस मिलने से एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर नौ हो गई है. 


संपर्क में आए लोगों की ले रहे जानकारी


स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक संक्रमितों से बातचीत की जा रही है और उनके संपर्क में आए लोगों के संबंध में भी जानकारी जुटाई जा रही है. अब सैंपल बढ़ाने पर जोर दिया जा रहा है. हालांकि मौजूदा समय में लक्षण होने के बावजूद अधिकांश लोग दुकानों से सीधे दवाइयां खरीद सेवन कर रहे हैं. सैंपल जांच कराने में काफी कम लोगों के द्वारा रूचि ली जा रही है. 


इसे भी पढ़ें:


Chhattisgarh Corona Cases: पिछले 24 घंटों में 93 कोरोना केस सामने आये, रोजाना मिल रहे 50 से ज्यादा संक्रमित मरीज