Corona in Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के खतरे के बीच कोरोना वायरस के नए मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हुई है. प्रदेश में चार महीने बाद फिर कोरोना के केस बढ़ने लगे हैं. पिछले 24 घंटे में 69 नए संक्रमितों की पहचान हुई है. वहीं दो लोगों ने कोरोना इलाज के दौरान मौत दम तोड़ा है.


इतने आए नए केस
प्रदेश में मंगलवार को कोरोना के 69 नए मरीज मिले हैं, जो कि इस साल अगस्त के बाद सबसे ज्यादा हैं. इसमें रायगढ़ और जांजगीर चांपा जिले में 14-14 नए संक्रमितों की पहचान हुई है. इसके अलावा रायपुर से 13, दुर्ग से सात, बिलासपुर से नौ, जशपुर से पांच, सूरजपुर से चार, बलौदा बाजार और बस्तर से एक-एक मरीज पॉजिटिव पाए गए हैं. इसके साथ अब एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 393 हो गई है.


13 हजार के पार पहुंचा मौत का आंकड़ा 
छत्तीसगढ़ में पिछले दो दिनों में कोरोना से दो लोगों की मौत हो गई है, जो कि पिछले डेढ़ महीने में पहली बार है. यहां कल बिलासपुर में एक जबकि कोरबा और दुर्ग में आज मौत हुई है. इसी के साथ राज्य में कुल मौत का आंकड़ा 13 हजार 600 तक पहुंच गया है. 


रायगढ़ बना हॉटस्पॉट 
छत्तीसगढ़ में रायगढ़ कोरोना का नया हॉटस्पॉट बन गया है. राज्य में सर्वाधिक एक्टिव 108 मरीज इसी जिले में हैं. पिछले दिनों रायगढ़ में एक दर्जन से अधिक स्कूली बच्चें कोरोना पॉजिटिव मिले थे. इसके बाद जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है. जिलेवार एक्टिव मरीजों की बात करें तो, दुर्ग 43, रायपुर 74, महासमुंद 12, बिलासपुर 48, रायगढ़ 108, कोरबा 11,जांजगीर चांपा 28, सूरजपुर 17 और जशपुर 11 है.


अब तक मिले इतने मरीज
बता दें की राज्य में अबतक कुल 10 लाख 7 हजार 741 कोरोना मरीज पाए गए हैं. इसमें से नौ लाख 93 हजार 748 लोग कोरोना संक्रमण से ठीक हुए हैं. वहीं 13 हजार 600 लोगों ने इस महामारी से लड़ते हुए जान गंवाई है. वहीं मंगलवार को 22 हजार 699 लोगों की जांच पर 69 लोग कोरोना पॉजीटिव मिले और अब प्रदेश में औसत पॉजिटिविटी दर 0.30 प्रतिशत है.


ये भी पढ़ें


Gujrat Coronavirus Cases: गुजरात में कोरोना विस्फोट, सूरत शहर में इस तारीख तक लगाई गई धारा 144


COVID 19 Cases In Delhi: दिल्ली में कोरोना के नए मामलों में बड़ा उछाल, आज आए करीब 500 नए केस