Coronavirus Cases Today: छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों में 186 नए कोरोना मामले, इस जिले में है सबसे ज्यादा पॉजिटिव केस
Coronavirus Cases: छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों में 186 नए कोरोना मामले सामने आये हैं. वहीं सोमवार को 125 कोरोना के नए मरीजों की पहचान हुई थी.
Coronavirus Cases Update: छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस से 186 और लोगों के संक्रमित होने से राज्य में अब तक संक्रमित हो चुके लोगों की संख्या बढ़कर 11,54,053 हो गई है. राज्य में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि आज आठ व्यक्तियों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई है, वहीं 84 लोगों ने घर में पृथक-वास की अवधि पूरी की. राज्य में संक्रमण से किसी भी मरीज की मृत्यु नहीं हुई है. बता दें कि सोमवार को 125 नए कोरोना मरीजों की पहचान हुई थी.
कौन से जिले में सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित?
अधिकारियों ने बताया कि आज संक्रमण के 186 नए मामले सामने आए हैं. इनमें रायपुर से 46, दुर्ग से 47, राजनांदगांव से छह, बालोद से चार, बेमेतरा से 14, धमतरी से एक, बलौदाबाजार से 16, महासमुंद से तीन, बिलासपुर से 21, रायगढ़ से पांच, कोरबा से तीन, जांजगीर-चांपा से तीन, मुंगेली से दो, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही से एक, बलरामपुर से पांच, जशपुर से पांच, बस्तर से एक, कांकेर से दो और बीजापुर से एक मामला है.
उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ में अब तक 11,54,053 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है, जिनमें से 11,39,166 मरीज इलाज के बाद संक्रमण मुक्त हो गए हैं. राज्य में 851 मरीज उपचाराधीन हैं. राज्य में वायरस से संक्रमित 14,036 लोगों की मौत हुई है.
बता दें कि छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा राज्य में कोविड-19 संक्रमण को देखते हुए हवाई अड्डों और अर्न्तराज्यीय बॉर्डर चेक पोस्ट पर अन्य राज्यों से आने वाले यात्रियों के कोविड टेस्ट करने के संबंध में निर्देश जारी कर दिए गए हैं.
Surajpur Accident: सूरजपुर में भीषण सड़क हादसा, ट्रक और कार की टक्कर में दो युवकों की मौत