एक्सप्लोरर
Advertisement
Coronavirus in Chhattisgarh: रायपुर में कोरोना विस्फोट, गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज में 60 बच्चों सहित 80 लोग हुए संक्रमित
छत्तीसगढ़ में सर्वाधिक एक्टिव मरीज रायपुर में है. अबतक 850 से अधिक एक्टिव मरीज हैं. मंगलवार को 343 नए संक्रमित मरीजों की पहचान हुई है. इसके बाद जिले में पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 6.82 प्रतिशत हो गई है.
Coronavirus in Raipur: छत्तीसगढ़ में कोरोना फैलता ही जा रहा है. रायपुर के सेजबहार स्थित गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज में 60 बच्चे और स्टाफ कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. बच्चों के संक्रमित होने पर जिले में हड़कंप मच गया है. स्वास्थ्य विभाग ने संक्रमित बच्चों को कैंपस के ही हॉस्टल में आइसोलेट कर दिया है और अन्य बच्चों को दूसरे हॉस्टल में रखा गया है. गौरतलब है कि पिछले 3-4 दिनों से कैंपस में कई बच्चे कोरोना संक्रमित पाए गए थे. इसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने बच्चों के सैंपल लिए तो करीब 60 बच्चे संक्रमित पाए गएं.
इसके अलावा जीईसी के 20 स्टाफ भी कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. डॉक्टरों के निगरानी में सभी बच्चों का इलाज हॉस्टल में ही किया जा रहा है. मंगलवार को जिला प्रशासन ने कैंपस में दो कंटेनमेंट जोन बनाए हैं. बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर सीएमएचओ डॉ. मीरा बघेल ने बताया कि पूरे कैंपस को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है. पिछले 3 दिनों से बच्चे संक्रमित मिल रहे हैं. अबतक 80 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. मौजूदा हालात में सभी बच्चे ठीक हैं, लेकिन डॉक्टरों की टीम बच्चों का रोजाना रिपोर्ट ले रही है और दवाई दी जी रही है.
रायपुर में मंगलवार को 343 मरीज मिले
उन्होंने बताया कि जरूरत पड़ने पर इन्हें हॉस्पिटल भेजा जाएगा. कैंपस में दो हॉस्टल है, इसलिए एक हॉस्टल में संक्रमित बच्चे रखे गए हैं और बाकी बच्चों को दूसरे हॉस्टल में शिफ्ट कर दिया गया है. बच्चों की पढ़ाई ऑनलाइन जारी है. आपको बता दें कि प्रदेश में सर्वाधिक एक्टिव मरीज राजधानी रायपुर में है. अबतक 850 से अधिक एक्टिव मरीज हैं. मंगलवार को 343 नए संक्रमित मरीजों की पहचान हुई है. इसके बाद जिले में पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 6.82 प्रतिशत हो गई है. वहीं जिला प्रशासन जिले में 21 कंटेनमेंट बना चुकी है, जहां पूर्ण रूप से आवाजाही पर प्रतिबंध लगाया गया है.
ये भी पढ़ें-
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
आईपीएल
साउथ सिनेमा
Advertisement
विनोद बंसलवीएचपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता
Opinion