छत्तीसगढ़ में कोरोना के खिलाफ टीकाकरण अभियान ने रफ्तार पकड़ ली है. राज्य में आज टीके की दोनों खुराक लेने वाले लोगों की संख्या 1 करोड़ के पार हो गई है. राज्य के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने इस बारे में जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि राज्य में 1,00,22,404 लोग कोरोना टीका की दोनों खुराक ले चुके हैं. ये 1,96,51,000 की योग्य आबादी का 51% है. इसके अलावा पात्र आबादी में 91% लोगों को पहली खुराक दी जा चुकी है. यानि 1,79,70,977 लोगों को टीके की पहली खुराक दी जा चुकी है.


धान खरीदी केंद्रों पर भी लग रहा टीका
वही, छत्तीसगढ़ में अब तक 2,79,93,381 टीके लगाए जा चुके हैं, जिसमें पहली और दूसरी दोनों खुराक शामिल हैं. टीकाकरण की गति बढ़ाने के लिए एक दिसंबर से समर्थन मूल्य पर किसानों से धान खरीद शुरू करने के बाद उपार्जन केंद्रों पर भी टीकाकरण किया जा रहा है.






इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री ने ट्वीट कर स्वास्थ्यकर्मियों का हौसला बढ़ाया है. टीएस सिंहदेव ने कहा, "छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य अधिकारियों और स्वास्थ्यकर्मियों के समर्पण और प्रतिबद्धता द्वारा इन उपलब्धियों का फल मिला है. हम, लोगों को कोरोना वायरस के किसी भी दुष्प्रभाव से बचाने के लिए राज्य में 100% टीकाकरण प्राप्त करने के लिए समर्पित हैं.






ये भी पढ़ें:


Crime News: झारखंड के देवघर में पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, 7 साइबर ठग गिरफ्तार


Haryana News: फिर से एक हो सकता है चौटाला परिवार, जानें इस तस्वीर के सामने आने के बाद क्यों तेज हुई चर्चा