Mainpat Weather Update: 'छत्तीसगढ़ के शिमला' के नाम से मशहूर सरगुजा जिले के प्रमुख पर्यटन स्थल मैनपाट की खूबसूरती इन दिनों सातवें आसमान पर है. मानसून से पहले हो रही बारिश ने मैनपाट की हवाओं में ठंडक घोल दिया है. बादल जमीन पर उतरने लगे हैं वहीं गर्मी के दिनों से पतझड़ के बाद वीरान पड़े पेड़-पौधों में भी हरियाली छा गई है. वैसे तो मैनपाट में हर समय पर्यटकों के आगमन का समय होता है, लेकिन इन दिनों मैनपाट का मौसम खुशनुमा हो गया है. जिससे पर्यटकों के बढ़ने की संभावना और बढ़ गई है.


दरअसल, सरगुजा की पहाड़ियों में बसे छत्तीसगढ़ के हिल स्टेशन मैनपाट में वर्षभर ठंड पड़ती है. यहां सैर-सपाटे के लिए कई खूबसूरत जगहें है. जिसमें बौद्ध मंदिर, उल्टा-पानी, टाइगर पॉइंट, जलजली, मेहता पॉइंट, चाय बगान के अलावा कई अन्य स्थान शामिल है. यहां घूमने के लिए प्रदेश के अन्य जिलों से पर्यटक पहुंचते है. इसके अलावा देश के अलग-अलग राज्यों से भी लोगों का आना होता है. वहीं अब पर्यटन विभाग की ओर से मैनपाट में पर्यटकों के लिए सुविधाओं का विस्तार किया गया है.


Bulldozer Action in UP: बुलडोजर की कार्रवाई पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा- 'सबकुछ निष्पक्ष होना चाहिये'


जमीन पर उतरने लगे बादल


बता दें कि, मैनपाट में ठंड के महीनों में क्रिसमस और नया साल सेलिब्रेट करने के लिए लोगों का जमावड़ा होता है. इस समय मैनपाट में सरगुजा ही नहीं बिलासपुर से बस्तर तक के लोग पहुंच रहे हैं लेकिन ठंड से ज्यादा बरसात के दिनों में यहां का मौसम खुशनुमा हो जाता है. पिछले दो-तीन दिनों से हो रही हल्की बारिश के बाद मैनपाट की पहाड़ियों पर बादल उतरने लगे है. जो बहुत मनमोहक और खूबसूरत नजर आ रहे है वहीं सोशल मीडिया पर मैनपाट की लेटेस्ट तस्वीरें मिलने के बाद सैलानियों की संख्या में भी इजाफा हुआ है.


इसलिए खास है मैनपाट


ज्यादातर लोग झरना, पहाड़ी और खूबसूरत वादियों में समय बिताना ज्यादा पसंद करते है लेकिन छत्तीसगढ़ के शिमला मैनपाट में झरने, पहाड़ी और खूबसूरत जंगल के अलावा कई अजूबे देखने को भी मिल जाते है.  दरअसल, मैनपाट में प्रवेश करने के साथ ही बिसरपानी गांव में उल्टा पानी नाम की जगह है. यहां पानी खेत से ऊपर की ओर बह रहा है. जो लोगों के आकर्षण का केंद्र है. कहां जाता है कि यहां गुरुत्वाकर्षण बल काम नहीं करता है.


जलजली पॉइंट


इसके अलावा मैनपाट की दूसरी अद्भुत जगह है जलजली पॉइंट. इस जगह की जमीन पर उछल-कूद करने से उस जगह की जमीन हिलने लगती है. ऐसा लगता है कि नीचे कोई रबर लगा दिया गया हो शोधकर्ता बताते है कि पहले इस जगह पर ज्वालामुखी का द्वार था. जलजली पॉइंट भी मैनपाट का प्रमुख जगह है यहां लोग अपने दोस्तो, परिवारजनों के साथ समय बिताने पहुंचते है.


सुविधाओं का हो रहा है विस्तार


बता दें कि, दो-तीन साल पहले मैनपाट के पर्यटन स्थलों में सुविधाओं की कमी थी. वहीं अब सुविधाओं का विस्तार हो रहा है. प्रमुख जगहों पर पर्यटकों के लिए बैठने की सुविधाओं के साथ खाने पीने के लिए छोटे-छोटे दुकान खोले गए है और पार्किंग की व्यवस्था की गई है.  वहीं खास बात यह है कि मैनपाट में स्वय सहायता समूह की महिलाएं दुकान संचालन करती है जिससे उन्हें रोजगार भी मिला है.



ये भी पढ़ें:


Sidhu Moose Wala Case: सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में बड़ा खुलासा, हत्या से पहले की गई थी बुलेटप्रूफ गाड़ी की रेकी