CRPF Raising Day: सीआरपीएफ का 84वां स्थापना दिवस आज, बस्तर में गृहमंत्री अमित शाह ने ली परेड की सलामी
जगदलपुर के करणपुर सीआरपीएफ हेड क्वाटर में आयोजित स्थापना दिवस समारोह गृहमंत्री अमित शाह शामिल हुए. शाह ने अलग-अलग राज्यों में हुए हमलों में वीरगति को प्राप्त जवानों को वीर चक्र से सम्मानित किया.
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के बस्तर (Bastar) में पहली बार सीआरपीएफ (CRPF) के 84वां स्थापना दिवस मनाया जा रहा है. इसमें मुख्य अतिथि के रूप में देश के गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) शामिल हुए हैं. जगदलपुर के करणपुर सीआरपीएफ हेड क्वाटर में आयोजित स्थापना दिवस समारोह में देश के कोने-कोने में तैनात सीआरपीएफ के दो हजार से अधिक जवान, सीआरपीएफ आला अधिकारी, गृह सचिव व छत्तीसगढ़ पुलिस के आला अधिकारी मौजूद हैं.
लगभग तीन घंटे तक चलने वाले स्थापना दिवस के कार्यक्रम में सीआरपीएफ के जवानों को सम्मानित करने के साथ देश के कोने-कोने से आए जवानों ने अपना करतब दिखाया. दिल्ली, जम्मू कश्मीर के बाद सीआरपीएफ अपना 84वां स्थापना दिवस पहली बार नक्सलगढ़ में मना रही है. सीआरपीएफ के स्थापना दिवस पर सीआरपीएफ के परेड टीम ने मार्च पास्ट किया और देश के गृहमंत्री अमित शाह ने परेड की सलामी ली. इसके बाद बस्तर और देश के अलग-अलग राज्यों में हुए हमलों में वीरगति को प्राप्त जवानों को वीर चक्र से सम्मानित किया.
जवानों को गृहमंत्री ने किया सम्मानित
इसके अलावा बस्तर, कश्मीर और देश के अन्य राज्यों में हुए विभिन्न मुठभड़ों में आंतकवादी और नक्सलियों को मार गिराने वाले सीआरपीएफ के जवानों को गृहमंत्री ने वीर चक्र से सम्मानित किया. इसके अलावा सीआरपीएफ के वरिष्ठ अधिकारियों को उत्कृष्ट सेवा के लिए गृहमंत्री ने सम्मानित किया. इसके अलावा रायपुर और देश के अन्य राज्यों में सीआरपीएफ के नव निर्मित विभिन्न भवनों का लोकापर्ण किया और बस्तर के स्थानीय हल्बी बोली के समाचार को आकाशवाणी में प्रसारित करने का लोकापर्ण किया. इसके बाद सीआरपीएफ के जवानों के अलग-अलग विंग्स ने स्थापना दिवस पर अपना करतब दिखाया.