Sukma News: CRPF DG ने लिंगनपल्ली कैम्प पहुंच जवानों से की मुलाकात, घटनास्थल का भी किया मुआयना
Sukma News: सुकमा जिले के लिंगनपल्ली सीआरपीएफ कैंप हुई घटना को लेकर सीआरपीएफ के डीजी, एडीजी, आईजी समेत पुलिस के आला अधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया है.
Sukma News: जिले के लिंगनपल्ली सीआरपीएफ कैंप में कल हुए घटना को लेकर आज सीआरपीएफ के डीजी, एडीजी , आईजी समेत पुलिस के आला अधिकारियों ने घटनास्थल का मुआयना किया है. आरपीएफ के इन बड़े अधिकारियों के साथ फॉरेंसिक टीम भी घटनास्थल जांच के लिए पहुंची हुई थी.
अधिकारियों ने की जवानों से बात
वहीं सीआरपीएफ डीजी और आला अधिकारियों ने इस घटना को लेकर कैंप में मौजूद जवानों से चर्चा भी की, साथ ही उनका हाल-चाल भी जाना. वहीं इस तरह की घटना दोबारा ना हो, इसके लिए सीआरपीएफ के अधिकारियों की बैठक लेकर समय-समय पर जवानों के साथ मीटिंग करने और उन्हें खेलकूद समेत कल्चरल प्रोग्राम के आयोजनो में भी विशेष ध्यान देने को कहा.
फोरेंसिक टीम ने घटना के दूसरे दिन भी की जांच
फॉरेंसिक टीम लगातार घटनास्थल की जांच कर रही है, आज सीआरपीएफ के आला अधिकारियों के साथ पहुंची फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल का पूरा मुआयना किया. हालांकि प्रारंभिक जांच में ये बात निकलकर सामने आई कि, जवानों ने बैरक के अंदर कोई पार्टी नहीं की और ना ही शराब पी है. जिस वक्त ये घटना हुई उस वक्त जवान बैरक में सोए हुए थे और आरोपी जवान की ड्यूटी संतरी में लगी हुई थी, लगभग सुबह 3:15 बजे जवान ने सोए हुए अपने साथियों के ऊपर अपने पास रखें AK-47 राइफल से फायर खोल दिया.
जवान व्हाट्सप ग्रुप के जरिए रखेंगे अपनी बात
इस घटना के बाद विभाग में पूरी तरह से हड़कंप मचा हुआ है खुद सीआरपीएफ डीजी, एडीजी, आईजी भी हेलीकॉप्टर से लिंगनपल्ली कैम्प पहुंचे और यहां तैनात जवानों से काफी देर तक चर्चा की. सुकमा एसपी ने बताया, CRPF डीजी ने कहा है कि, जवान किसी भी तरह से तनाव में ना आए इसका विशेष ध्यान रखा जाए. साथ ही जवान को किसी तरह से कोई दिक्कत होने पर अपने बड़े अधिकारियों से बातचीत करने के साथ उसके समाधान निकालने पर भी विशेष ध्यान दें. इसके अलावा उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में बस्तर में तैनात जवानों के लिए व्हाट्सएप ग्रुप बनाया जाएगा जिसमें जवान अपनी परेशानी बता सकेंगे और उनका समाधान भी किया जाएगा. साथ ही सभी कैम्पो मे खेलकूद के आयोजन के साथ कल्चरल प्रोग्राम भी किए जाएं ताकि जवान पूरी तरह से तनाव मुक्त रहे और अच्छा वातावरण भी बना रहे।
घटना को लेकर जारी है जांच
बस्तर आईजी ने बताया कि घटना के बाद से लगातार फॉरेंसिक टीम घटनास्थल की जांच कर रही है. और जांच पूरी होने के बाद ही इस घटना के असली कारणों का पता लग पाएगा, आईजी ने कहा कि फॉरेंसिक जांच के साथ ही स्थानीय पुलिस भी जांच कर रही है, साथ ही सीआरपीएफ की भी विभागीय जांच जारी है. हालांकि इस घटना को लेकर अब तक ये स्पष्ट नहीं हो पाया है कि जवान ने किस बात को लेकर अपने साथियों पर अंधाधुंध फायरिंग की है.
आरोपी जवान से की जा रही है पूछताछ
उन्होंने कहा कि जवान की मानसिक स्थिति ठीक थी और आगामी 13 नवंबर को एक बार फिर से आरोपी जवान छुट्टी पर जाने वाला था, ऐसे में छुट्टी को लेकर उसे कोई शिकायत नहीं थी, फिलहाल आरोपी जवान को हिरासत में लेकर लगातार उससे पूछताछ की जा रही है. आईजी ने कहा कि जल्द ही इस घटना के असल कारणों का पता चल पाएगा.
ये भी पढ़ें-