Cyber Cell ASI Death: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के महासमुंद (Mahasamund) जिले में साइबर सेल में तैनात एएसआई की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. बताया जा रहा है कि एएसआई अचानक बेसुध होकर जमीन पर गिर पड़े थे. अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. पुलिस उनकी मौत के संभावित कारणों का पता लगाने में जुट गई है. दरअसल शनिवार रात 8 से 9 बजे के बीच एएसआई विकास शर्मा के घर के बाहर कुछ लोग विवाद कर रहे थे. विकास शर्मा (Vikas Sharma) विवाद को सुलझाने के लिए घर से बाहर निकले थए. कुछ देर में अचानक वो बेसुध होकर जमीन पर गिर पड़े.
इसके बाद परिजनों की मदद से विकास को जिले के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान डॉक्टरों ने विकास शर्मा को मृत घोषित कर दिया. विकास शर्मा के अस्पताल में भर्ती होने की जानकारी मिलते ही भारी संख्या में परिजनों के अलावा उनके परिचित लोग अस्पताल पहुंच गए. उनके परिजन दबी जुबान से हत्या की आशंका भी जता रहे हैं. लेकिन डॉक्टर्स को विकास शर्मा के शरीर पर चोट निशान नहीं मिले हैं. इसलिए पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है.
इन लोगों से हो रही है पूछताछ
महासमुंद के एसपी विवेक शुक्ला ने मीडिया को बताया कि कुछ विवाद होने की सूचना पर एएसआई विकास शर्मा घर से बाहर निकले थे. बीच-बचाव दौरान अचानक गिर पड़े. उन्हे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. मौत के कारणों के बारे में जांच कराई जा रही है. डॉक्टर से बातचीत में पता चला है कि उनके शरीर में कोई चोट के निशान नहीं हैं. वास्तविक कारणों का पता पोस्टमार्टम के बाद ही चल पाएगा. प्रत्यक्षदर्शियों से पूछताछ की जा रही है. साथ ही जो घटना के संदेही हैं, उनसे भी बातचीत कर रहे हैं.
उठ रहे हैं ये सवाल
इस मामले में कई सवाल भी उठ रहे हैं कि आखिर अचानक विकास शर्मा कैसे जमीन गिर पड़े या किसी ने उन्हें धक्का दिया? साथ ही जिनके बीच विवाद चल रहा था क्या उनसे विकास शर्मा की कोई अनबन हो गई थी? पूरे मामले में परिजनों की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. यही कहा जा रहा है कि पीएम रिपोर्ट आने के बाद मौत का सच सामने आएगा.
ये भी पढ़ें-
Chhattisgarh News: बिलासपुर में होली पर खूनी खेल! भाई-भाभी का विवाद सुलझाने पहुंचे युवक की धारदार हथियार से हत्या