Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा (Dantewada) जिले के भूसारास के जंगलों में सर्चिंग के दौरान पुलिस के जवानों ने एक नक्सली का शव बरामद किया है. इस नक्सली की पहचान आठ लाख रुपये के इनामी नक्सली कमांडर देवा उर्फ तिर्की मड़कामी के रूप में की गई है. शव के पास से पुलिस ने नक्सली की एक 12 बोर की बंदूक भी बरामद की है. दंतेवाड़ा एसपी ने बताया कि नक्सली दरभा डिवीजन के सीपीआई माओवादी संगठन के कटेकल्याण एरिया कमेटी का सदस्य था. साथ ही उसके ऊपर दंतेवाड़ा और सुकमा जिले में 10 से ज्यादा अपराधिक मामले दर्ज हैं.
भूसारास घाटी के पास जियाकोरता के जंगलो में सीआरपीएफ और डीएफ के जवानों ने नक्सली के शव को बरामद किया है. इधर पुलिस नक्सली की मौत की जांच पड़ताल में जुट गई है. दंतेवाड़ा पुलिस को सूचना मिली थी कि कुंआकोंडा थाना क्षेत्र के भूसारास के जंगलों में नक्सलियों की मौजूदगी देखी गयी है. इसके बाद सीआरपीएफ (CRPF) और डीएफ की टीम इस इलाके में सर्चिंग के लिए निकली हुई थी. इसी दौरान ग्रामीणों ने जगंल में एक युवक का शव होने की जानकारी पुलिस को दी. इसके बाद पुलिस ने जगंल में सर्चिंग के दौरान एक नक्सली का शव बरामद किया.
आपस में लड़ रहे नक्सली
वहीं नक्सली के शव के पास एक हथियार भी मौजूद था, जिसके बाद डीएफ के एक जवान ने इस नक्सली की पहचान 8 लाख रुपये के इनामी नक्सली देवा और तिर्की मढ़कामी के रूप में की. इधर बस्तर के आईजी सुंदरराज पी ने कहा कि आशंका है कि नक्सलियों ने ही खुद अपने साथी को मार कर फेंका है, क्योंकि लगातार ग्रामीण इलाकों से अपना जनाधार खो रहे नक्सली आपस में ही लड़ रहे हैं. इसके साथ ही स्थानीय नक्सली बाहरी नक्सलियों का विरोध कर रहे हैं, जिसके चलते खुद नक्सलियों ने ही अपने साथी को मौत के घाट उतारा होगा. हालांकि, पुलिस इसकी जांच कर रही है कि नक्सली की मौत कैसे हुई है.