Dantevada News: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा जिले के बचेली में केंद्रीय विद्यायल में तीसरी कक्षा में पढ़ने वाली एक 8 साल की नन्हीं छात्रा का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो की जमकर तारीफ की जा रही है. खुद प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने भी बच्ची की इस हुनर की तारीफ करते हुए सीएमओ छत्तीसगढ़ ने इस वीडियो को ट्वीट किया है.
दरअसल गणतंत्र दिवस के मौके पर बचेली के केंद्रीय विद्यालय में तीसरी कक्षा की छात्रा ने अपनी 4 मिनट की कविता से वहां मौजूद सभी लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया. छात्रा ने भारत की गुणगाथा करते हुए देश के वीर जवानों के नाम कविता सुनाकर सभी के रोंगटे खड़ा कर दिए. इस दौरान वहां मौजूद एक शिक्षक ने इस नन्हीं छात्रा की कविता पढ़ते हुए वीडियो बनाई और उसके बाद यह वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल होने लगा. महज 8 साल की इस छात्रा की कविता सुनकर सभी ने इस बच्ची की हुनर को लेकर जमकर तारीफ करते हुए उसे शाबाशी दी. ऐसे में प्रदेश के मुख्यमंत्री भी बच्ची की इस कविता को सुनकर अपने आप को नहीं रोक पाए और उसकी जमकर तारीफ करते हुए बकायदा इस वीडियो को सोशल मीडिया में शेयर भी किया है.
देश के वीर जवानों के नाम सुनाई अपनी कविता
जिला बचेली की रहने वाली दीक्षा मिश्रा केंद्रीय विद्यालय में तीसरी कक्षा की छात्रा है, गणतंत्र दिवस के मौके पर नन्ही छात्रा दीक्षा ने स्कूल के स्टेज पर कविता सुनाया इस दौरान वहां स्कूल के सारे शिक्षक, सभी बच्चो के पालक, सीनियर बच्चे और जूनियर बच्चे भी मौजूद रहे. छात्रा दीक्षा ने अपनी कविता में भारत देश के वीर जवानों की साहस का परिचय देने के साथ ही भारत देश का गुणगान किया. करीब 4 मिनट तक दीक्षा लगातार कविता सुनाती रही. इस दौरान दीक्षा की कविता सुन वहां मौजूद सब ने जमकर ताली बजाई. नन्हीं बालिका दीक्षा मिश्रा को जब गणतंत्र दिवस समारोह में अपनी प्रस्तुति के बारे में पूछा गया तो दीक्षा ने कहा कि वह सबसे पहले तो शिक्षकों का धन्यवाद करना चाहती है और फिर माता-पिता का, जिन्होंने इस कविता के लिए उसे प्रेरित किया. दीक्षा ने कहा कि मुझे इस बात की बेहद खुशी है कि खुद प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने उन्हें शुभकामनाएं देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है और उनके वीडियो को सोशल मीडिया में शेयर किया है.
3 दिन में 10 मिलियन लोगो ने देखा वीडियो
नन्हीं बालिका दीक्षा की यह 4 मिनट की कविता देखते ही देखते सोशल मीडिया के सभी प्लेटफार्म में जमकर वायरल होने लगी है, पिछले तीन दिनों में ही अब तक यह वीडियो 10 मिलियन से ज्यादा लोगो ने देखा है. सभी इस बच्ची की हुनर की जमकर तारीफ भी कर रहे हैं. इस छात्रा के स्कूल के प्रिंसिपल शेर सिंह राजपूत और क्लास टीचर ममता कुमारी का कहना है कि छात्र के इस हुनर से पुरा स्कूल स्टाफ अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रहा है. स्कूल के प्रिंसिपल शेर सिंह राजपूत ने कहा कि दीक्षा मिश्रा पढ़ाई में भी काफी अव्वल है और हमेशा इस तरह के एक्टिविटीस में हिस्सा लेती है, लेकिन जिस तरह से लगातार 4 मिनट तक दीक्षा ने कविता सुनाया उससे यहां मौजूद शिक्षक और सभी बच्चों के पालक मंत्रमुग्ध हो गए, और तालियों की गड़गड़ाहट से पूरा स्कूल गूंज उठा.
ये भी पढ़ें: Bageshwar Dham: मार्च-अप्रैल में आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र बस्तर आ सकते हैं पंडित धीरेंद्र शास्त्री, क्या है प्लान?