Bastar News: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के बस्तर का नाम सुनते ही लोगों के मन में नक्सलियों का भय आने लगता है. बस्तर के दंतेवाड़ा क्षेत्र में रहने वाले लोग नक्सलियों के खौफ से बेरंग जिंदगी जीने को मजबूर थे लेकिन इनकी जिंदगी अब रंग बिरंगी हो गई है. छत्तीसगढ़ सरकार (Chhattisgarh Government) की योजनाएं इन लोगों के इलाके तक पहुंच रही हैं और लोग सरकार की योजनाओं का भरपूर लाभ उठा रहे हैं. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) भेंट-मुलाकात अभियान के दौरान दंतेवाड़ा (Dantewada) में नक्सल पीड़ित परिवारों के पुनर्वास के लिए निर्मित आवासीय और व्यावसायिक परिसर कारली पहुंचे. 


प्रिंटिंग यूनिट का जायजा लिया
मुख्यमंत्री ने यहां नवा दंतेवाड़ा गारमेंट फैक्ट्री में कपड़ा प्रिंटिंग यूनिट का अवलोकन किया. इस प्रिंटिंग यूनिट में नक्सल पीड़ित, आत्म समर्पित नक्सली और उनके परिवार की महिलाएं कपड़ों में रंग भरने का कार्य कर रही हैं. मुख्यमंत्री ने इस दौरान प्रिंटिंग यूनिट में काम कर रही महिलाओं से बातचीत की. इन महिलाओं ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के सामने कपड़ों में प्रिंटिंग कर दिखाया.


Petrol-Diesel Price Today: दिल्ली से एमपी और राजस्थान तक तमाम राज्यों में आज पेट्रोल-डीजल की क्या है नई कीमत? यहां करें चेक


हर महीने सात हजार कमा रहीं महिलाएं
छत्तीसगढ़ शासन द्वारा नक्सल पीड़ित पुनर्वास नीति के तहत पीड़ित परिवारों को सभी प्रकार की सुविधाएं दी जा रही हैं. नवा दंतेवाड़ा गारमेंट फैक्ट्री में बनाये गए प्रिंटिंग यूनिट इन नक्सल पीड़ित परिवारों और आत्मसमर्पित नक्सलियों के जीवन में रंग भर रही है. यहां ऐसे परिवारों की 60 महिलाएं जो कभी नक्सलियों के डर से गरीबी का जीवन जी रही थीं आज उनको प्रिंटिंग ट्रेनिंग के बाद नवा दंतेवाड़ा गारमेंट फैक्ट्री ‘डेनेक्स‘ की प्रिंटिंग यूनिट में प्रतिमाह 7000 रूपए से ज्यादा की आमदनी होने लगी है.


सीएम की तस्वीर उकेरी
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जब नवा दंतेवाड़ा गारमेंट फैक्ट्री ‘डेनेक्स‘ में बनाये गए प्रिंटिंग यूनिट में अवलोकन के लिए पहुंचे तो यहां कार्य करने वाली महिलाएं काफी उत्साहित नजर आईं. उन्होंने ताली बजाकर मुख्यमंत्री का स्वागत किया. इस मौके पर उन्होंने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का चित्र कपड़े पर उकेरकर दिखाया. मुख्यमंत्री ने महिलाओं के हुनर की तारीफ की और उनका उत्साहवर्धन करते हुए सुखद भविष्य की शुभकामनाएं दी.


दिल्ली वक्फ बोर्ड की मांग- कुतुब मीनार परिसर की मस्जिद में नमाज करने की मिले अनुमति, अदालत में किया ये दावा