छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के दंतेवाड़ा (Dantewada) जिले में बाल सुधार गृह (Juvenile Home) के चौकीदार (Watchman) को बंधक (Hostage) बनाकर नौ बच्चों के फरार होने का मामला सामने आया है. ये सभी बच्चे बाल संप्रेक्षण गृह (Child Observation Home) के बताए जा रहे हैं. बुधवार की देर रात बच्चों ने भागने की फिराक में चौकीदार के हाथ-पैर बांधकर उसे बंधक बनाया और फिर उसे कमरे में बंद कर दीवार फांदकर फरार हो गए.
घटना के वक्त बाल संप्रेक्षण गृह में चौकीदार के अलावा और कोई मौजूद नहीं था. पुलिस (Dantewada Police) को मामले की जानकारी सुबह लगी. पुलिस (Police) मौके पर पहुंची और फरार बच्चों की तलाश के लिए सीसीटीवी (CCTV) फुटेज खंगाल रही है. वहीं, पुलिस ने एक टीम गठित कर फरार बच्चों की तलाश शुरू कर दी है.
यह भी पढ़ें- Korba News: पुलिस ने कोरबा में बैंकों का किया औचक निरीक्षण, सुरक्षा को लेकर प्रबंधकों को दी ये हिदायत
दंतवाड़ा के एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने यह कहा
दंतेवाड़ा के एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने कहा, ''घटना बुधवार रात की है, बाल सुधार गृह में कुछ शरारती बच्चों ने इस घटना को अंजाम दिया है. जानकारी मिल रही है कि रात के वक्त बाल सुधार गृह में एक चौकीदार मौजूद था और बच्चों ने सुनियोजित तरीके से प्लान बनाकर पहले चौकीदार को पकड़ा और उसके हाथ पैर बांधकर बंधक बनाया और उसके बाद बाल संप्रेक्षण परिसर की ऊंची दीवार फांदकर फरार हो गए. जैसे तैसे चौकीदार ने खुद को छुड़ाकर इसकी जानकारी पुलिस और बाल सुधार गृह के अधिकारियों दी.''
एसपी ने आगे यह कहा
दंतेवाड़ा एसपी का कहना है कि फिलहाल सीसीटीवी फुटेज के आधार पर फरार नौ बच्चों की जानकारी जुटाई जा रही है. प्रारंभिक जांच में सभी बच्चे के दंतेवाड़ा जिला और उसके आसपास के ही निवासी होने की जानकारी मिली है. एसपी ने कहा कि पुलिस की एक टीम फरार बच्चों की तलाश में जुट गई है.