Dantewada Clash News: छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले के श्याम गिरी में धर्मांतरण को लेकर दो पक्षों के बीच जबरदस्त बवाल हो गया. इस दौरान जमकर मारपीट भी हुई, जिसमें 8 से 10 लोगों को चोट लगी. दो महिलाएं इसमें गंभीर रूप से चोटिल हो गई हैं. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर एडिशनल एसपी समेत पुलिस की टीम श्याम गिरी गांव पहुंची. लेकिन, लोगों ने पुलिस को गांव में घुसने नहीं दिया. इसके बाद पुलिस ने स्थिति को देखते हुए स्थानीय सामाजिक आदिवासी नेताओं से बातचीत कर विवाद को निपटाने के लिए लोगों को समझाया. अभी भी गांव के आसपास तनाव का माहौल है.


दंतेवाड़ा के श्याम गिरी गांव में करीब 8 से 10 परिवारों ने कुछ साल पहले अपने आदिवासी धर्म को छोड़कर ईसाई धर्म को अपना लिया था. इसके बाद गांव के लोगों के साथ अक्सर इस बात को लेकर विवाद की स्थिति बनी रहती थी. स्थानीय लोगों के मुताबिक जिन परिवारों ने धर्मांतरण किया है, वह वापस हिंदू धर्म आदिवासी समुदाय में आ जाएं, इसी को लेकर अक्सर विवाद की स्थिति बनी रहती है.


गांव में किया गया था बैठक का आयोजन


वहीं जो ईसाई समुदाय अपना चुके हैं, वे आदिवासी समुदाय को ईसाई समाज में धर्म परिवर्तन करने के लिए लोगों से बातचीत करते रहते हैं. ईसाई धर्म का प्रचार करते है. इसी बात को लेकर आज गांव में एक बैठक का आयोजन किया गया था. लेकिन, बैठक के दौरान ही विवाद की स्थिति बन गई, जिसके कारण दोनों पक्षों के बीच मारपीट शुरू हो गई.


बवाल इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों की मारपीट में 8 से 10 लोग घायल हो गए. दो महिलाएं गंभीर रूप से चोटिल हो गईं, उन्हें इलाज के लिए दंतेवाड़ा जिला अस्पताल रेफर किया गया है. फिलहाल इलाके में तनाव का माहौल है. मौके पर पुलिस के जवान पहुंचे हुए हैं. पुलिस के अधिकारी गांव वालों को विवाद न करने के लिए समझा रहे हैं.