Dantewada News: सीएम बघेल ने 11000 मीटर लंबी चुनरी मां दंतेश्वरी को चढ़ाई, महिलाओं ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड
नक्सलगढ़ की महिलाओं ने 11 किलोमीटर लंबी चुनरी बनाकर वर्ल्ड रिकॉर्ड का खिताब जीत लिया है. चुनरी को डेनेक्स नवा गारमेंट फैक्ट्री में बनाया गया है. लगभग 300 महिलाओं को तैयार करने में सप्ताह भर लग गया.
Dantewada News: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के दूसरे चरण में बस्तर दौरे पर हैं. उन्होंने दंतेवाड़ा में आज बस्तर की आराध्य देवी मां दंतेश्वरी को 11 हजार मीटर यानी 11 किलोमीटर लंबी चुनरी चढ़ाकर प्रदेश की खुशहाली मांगी. चुनरी को जिला प्रशासन की तरफ से संचालित डेनेक्स नवा गारमेंट फैक्ट्री में बनाया गया है. लगभग 300 महिलाओं ने सप्ताह भर के दौरान चुनरी तैयार की. 11 किमी लंबी चुनरी बनाकर नक्सलगढ़ की महिलाओं ने वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज करा लिया है. इससे पहले मंदसौर में नर्मदा मैय्या को 8 हजार मीटर की चुनरी चढ़ाई गई थी. छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में पुराने रिकॉर्ड को तोड़ते हुए 11 हजार मीटर लंबी चुनरी बनाकर बस्तर के ग्रामीण और नक्सल पीड़ित महिलाओं ने कीर्तिमान रच दिया है.
300 महिलाओं ने तैयार की 7-8 दिनों में चुनरी
महिलाओं ने बताया कि चुनरी को तैयार करने में 7 से 8 दिन लगे हैं और 300 से अधिक महिलाओं ने दिन-रात मिलकर काम किया. मुख्यमंत्री के कार्यक्रम से ठीक एक दिन पहले चुनरी को दंतेवाड़ा मंदिर में लाया गया. अगले दिन यानी मंगलवार को मुख्यमंत्री ने चुनरी माता को चढ़ाया. मुख्यमंत्री ने भी माना कि उन्होंने कहीं भी इससे पहले इतनी लंबी चुनरी नहीं चढ़ाई थी. महिलाओं ने 11 किमी लंबी चुनरी बनाकर गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज करा लिया है. गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड के नेशनल हेड आलोक कुमार ने मुख्यमंत्री बघेल को सर्टिफिकेट भी सौंप दिया है. मुख्यमंत्री ने वर्ल्ड रिकॉर्ड बनने पर सभी महिलाओं और जिला प्रशासन को बधाई दी है.
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में पहली बार खुला 'दवाई का लंगर', जरूरतमंदों को मुफ्त मिलेंगी दवाइयां
11 KM लंबी बनाकर तोड़ा मंदसौर का रिकॉर्ड
गौरतलब है कि डेढ़ साल पहले लगभग 8 हजार मीटर लंबी चुनरी मंदसौर में नर्मदा मैया को चढ़ाया गया था. दंतेवाड़ा में पुराना रिकॉर्ड टूट गया और 11 किलोमीटर लंबी चुनरी मां दंतेश्वरी को चढ़ाई गई. खास बात है कि चुनरी को केवल 7 से 8 दिन में तैयार कर लिया गया था. बस्तर की ग्रामीण महिलाओं ने चुनरी तैयार कर कीर्तिमान रच दिया. मुख्यमंत्री बघेल का तारीफ पाकर सभी महिलाओं में काफी खुशी है.