साड़ी पहनकर दुकान से पार कर दिया लाखों का सामान, महिला या पुरुष घंटों कंफ्यूज्ड रही पुलिस फिर....
दंतेवाड़ा जिले में एक चोर ने शातिर तरीके से कपड़े के शोरूम में चोरी की घटना को अंजाम दिया है और इसके पहले उसने दुकान के सारे सीसीटीवी कैमरे तोड़ डाले थे.
छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में एक चोर ने शातिर तरीके से कपड़े के शोरूम में चोरी की वारदात को अंजाम दिया है और लगभग 3 लाख रुपये के ब्रांडेड कपड़ों और नगदी पर अपना हाथ साफ कर लिया है, दरअसल चोरी की वारदात को अंजाम देने से पहले चोर ने शो रूम में रखी साड़ी को पहना और फिर चेहरा ढकने के लिए हैलमेट पहन आधी रात को कपड़े के शोरूम में ऊपर लगे सीमेंट शीट को तोड़ चोरी की वारदात को अंजाम दिया, चोरी की यह घटना दुकान में लगे हिडन सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.
इधर जिले का यह पहला मामला है जब चोर ने साड़ी पहनकर और चेहरे को हेलमेट से कवर कर इस तरह के हाईटेक तरीके से चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. दुकान मालिक के मुताबिक चोरी के बाद आंकी गयी नुकसान में करीब 3 लाख के ब्रांडेड कपड़े और नगदी चोर ले उड़ा है. घटना के बाद पुलिस FIR दर्ज कर आरोपी की पतासाजी में जुट गई है.
साड़ी पहन कर चोरी की वारदात को दिया अंजाम
दंतेवाड़ा शहर के मेन रोड में मौजूद अमित कलेक्शन नाम के दुकान में चोर ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. दुकान संचालक गौतम सालेचा ने बताया कि पिछले 3 महीनों में दो बार उनकी दुकान में चोरी हुई है, इससे पहले दिवाली के बाद उनकी दुकान में चोरों ने धावा बोला था और उस समय भी 2 से ढाई लाख रुपए के कपड़े और नकदी ले उड़े थे, जिसके बाद एक बार फिर चोर ने उनके दुकान को निशाना बनाया, और इस बार नगदी और ब्रांडेड कपड़ों को मिलाकर 3 लाख रुपये का उन्हें नुकसान होना बताया है.
बकायदा चोर ने दुकान के अंदर लगे सारे सीसीटीवी कैमरे को भी तोड़ दिये, लेकिन दुकान में लगे एक हिडन कैमरा को वह देख नहीं पाया, और इसमें चोरी की पूरी वारदात कैमरे में कैद हो गई, चोर ने बकायदा साड़ी पहना और चेहरा ना दिखे इसके लिए हैलमेट लगा रहा था.
हालांकि फुटेज देखकर पहले पुलिस महिला चोर होने का अनुमान लगा रही थी, लेकिन गौर से फुटेज देखने पर एक व्यक्ति ने इस चोरी की वारदात को अंजाम दिया. दुकान संचालक का अनुमान है जिसने भी चोरी की वारदात को अंजाम दिया है वह दुकान के सारी जानकारी जानता है, इसलिए उसने जहां-जहां सीसीटीवी लगे हुए थे उन सभी को तोड़ा दिया और जहां ब्रांडेड कपड़े और नगदी था उन सभी को ले उड़ा.
जांच में जुटी पुलिस
दंतेवाड़ा के थाना प्रभारी अमित पाटिल ने बताया कि इससे पहले भी इसी दुकान में चोरी की वारदात की शिकायत मिली थी और उसके बाद फिर दुकान संचालक ने उनके दुकान से चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराई है, थाना प्रभारी कहना है कि दुकान में लगे हिडन कैमरे के सीसीटीवी फुटेज निकाल लिए गए हैं और फुटेज के आधार पर जांच की जा रही है, थाना प्रभारी ने बताया कि चोर ने कपड़ों के साथ वाईफाई, मॉनिटर और कुछ नकदी भी पार की है. फिलहाल पुलिस टीम बनाकर फुटेज के आधार पर चोर की तलाश कर रही है.
ये भी पढ़ेंः