Dantewada News: दंतेवाड़ा में DRG के जवानों ने मानवता की मिसाल पेश की है. दर्द से तड़प रही एक गर्भवती महिला को खाट के सहारे जवानों ने अस्पताल पहुंचाया. अस्पताल में महिला ने बेटे को सुरक्षित जन्म दिया है. जच्चा और बच्चा दोनों सुरक्षित हैं. मामला जिले के कुआकोंडा थाना क्षेत्र का है. जानकारी के मुताबिक, रेवाली गांव के पटेल पारा की रहने वाली गर्भवती महिला कूर्म नंदे दर्द से तड़प रही थी. अस्पताल तक ले जाने के लिए कोई साधन नहीं था. नक्सल प्रभावित रेवाली गांव तक पहुंचने वाली कच्ची सड़क को नक्सलियों ने कई जगह से काट दिया है.


DRG के जवानों ने पेश की मानवता की मिसाल


गांव तक एंबुलेंस नहीं पहुंच पा रही थी. गश्त पर निकले DRG जवानों की नजर घर के बाहर खाट पर दर्द से कराह रही एक गर्भवती महिला पर पड़ी. जवानों ने बिना देर किए खाट को कंधे पर उठाया और लगभग 5 किलोमीटर तक पैदल चलकर मुख्यमार्ग पहुंचे. फिर उन्होंने पुलिस की गश्त वाहन में महिला को बिठाया. वाहन के जरिए महिला को पालनार अस्पताल लाया गया. समय रहते अस्पताल पहुंचने से महिला का सुरक्षित प्रसव हो सका है.


Chhattisgarh Heat Waves: छत्तीसगढ़ में मौसम विभाग ने दी भीषण लू की चेतावनी, सीएम बघेल ने अधिकारियों को बचाव करने के लिए दिए ये निर्देश


गर्भवती महिला को खाट से पहुंचाया अस्पताल


महिला ने स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया है और जच्चा-बच्चा दोनों सुरक्षित हैं. दंतेवाड़ा के SP सिद्धार्थ तिवारी ने बताया कि हमारा उद्देश्य सिर्फ नक्सलियों से लड़ना ही नहीं बल्कि ग्रामीणों की मदद करना भी है. नक्सलियों ने सड़क काट दी है. इसका खामियाजा गांव के लोगों को ही भुगतना पड़ता है और स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए ग्रामीणों को काफी परेशानी होती है. गौरतलब है कि नक्सल प्रभावित क्षेत्र बस्तर में हर बार ग्रामीणों को मूलभूत सुविधा नहीं मिल पाने की तस्वीर सामने आती है.  


Bilaspur News: हथियारबंद लुटेरों ने ज्वेलरी शॉप में की लूट, संचालक को मारी गोली, घटना CCTV में कैद