Dantewada IED Blast Highlights: छत्तीसगढ़ में नक्सली हमले में DRG के 10 जवान शहीद, CM बघेल का कर्नाटक दौरा स्थगित, कल दंतेवाड़ा पहुंचेंगे
Dantewada IED Blast News Highlights: छत्तीसगढ़ का दंतेवाड़ा नक्सली हमले से दहल गया है. दंतेवाड़ा के अरनपुर में आईईडी ब्लास्ट में डीआरजी के 10 जवान और एक ड्राइवर शहीद हो गए हैं.
LIVE
![Dantewada IED Blast Highlights: छत्तीसगढ़ में नक्सली हमले में DRG के 10 जवान शहीद, CM बघेल का कर्नाटक दौरा स्थगित, कल दंतेवाड़ा पहुंचेंगे Dantewada IED Blast Highlights: छत्तीसगढ़ में नक्सली हमले में DRG के 10 जवान शहीद, CM बघेल का कर्नाटक दौरा स्थगित, कल दंतेवाड़ा पहुंचेंगे](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/26/89a6ed7232904b59c167592ffd5f83751682505458204129_original.jpg)
Background
Chhattisgarh Naxal Attack Highlights: छत्तीसगढ़ का दंतेवाड़ा नक्सली हमले से दहल गया है. दंतेवाड़ा के अरनपुर में आईईडी ब्लास्ट में डीआरजी के 10 और एक ड्राइवर शहीद हो गए हैं. नक्सलियों और पुलिस के बीच मुठभेड़ जारी है. छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने हमले पर दुख जताया है और कहा कि नक्सलियों के खिलाफ लड़ाई अपने अंतिम चरण में है और किसी को बख्शा नहीं जाएगा.
सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट करते हुए कहा, "दंतेवाड़ा के थाना अरनपुर क्षेत्र अंतर्गत माओवादी कैडर की उपस्थिति की सूचना पर नक्सल विरोधी अभियान के लिए पहुंचे डीआरजी बल पर आईईडी विस्फोट से हमारे 10 डीआरजी जवान एवं एक चालक के शहीद होने का समाचार बेहद दुखद है. हम सब प्रदेशवासी उन्हें अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं. उनके परिवारों के साथ दुःख में हम सब साझेदार हैं. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दें."
इससे पहले कब-कब हुए नक्सली हमले?
- 6 अप्रैल 2010- छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में नक्सली हमला हुआ इसमें 76 जवान शहीद हो गए.
- 25 मई 2013- झीरम घाटी में कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा पर हमला किया गया.कांग्रेस के शीर्ष नेताओं सहित 30 से ज्यादा लोग मारे गए.
- 11 मार्च 2014- सुकमा जिले के टाहकवा़डा में नक्सली हमला हुआ. इसमें 15 जवान शहीद हो गए.
- 12 अप्रैल 2014- छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले के दरभा में नक्सली हमला हुआ था. इसमें पांच जवानों समेत 14 लोगों की मौत हो गई थी.
- 11 मार्च 2017- सुकमा के दुर्गम भेज्जी इलाके में नक्सली हमले में 12 सीआरपीएफ जवान शहीद हो गए थे.
- 24 अप्रैल, 2017- सुकमा में नक्सलियों ने हमले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के 25 जवान शहीद हो गए थे.
- 21 मार्च 2020- सुकमा जिले के मिनपा में जवानों नक्सली हमला हुआ था इसमें 17 जवान शहीद हो गए थे.
- 23 मार्च 2021- छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले जवानों से भरी बस पर हमला किया गया था इसमें 5 जवान शहीद हो गए थे.
- 4 अप्रैल 2021- छत्तीसगढ़ के बीजापुर और सुकमा जिले के बॉर्डर पर हुई नक्सली हमला हुआ था इसमें 22 जवान शहीद हो गए थे.
कल दंतेवाड़ा जाएंगे सीएम
दंतेवाड़ा में नक्सली हमले के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का कर्नाटक दौरा स्थगित हो गया है. शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देने और ज़मीनी स्थिति का आंकलन करने मुख्यमंत्री कल (27 अप्रैल) को दंतेवाड़ा जाएंगे.
सचिन पायलट ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि
राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम और कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने ट्वीट किया, "छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में हुए नक्सली हमले में शहीद हुए वीर जवानों को मैं भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं. इस दुःखद घड़ी में मेरी गहरी संवेदनाएं शहीद जवानों के परिजनों के साथ हैं, ईश्वर उन्हें संबल प्रदान करें. राष्ट्र सेवा में इन वीर सपूतों का यह सर्वोच्च बलिदान सदैव याद किया जाएगा."
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भी जताया शोक
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने ट्वीट किया, "दंतेवाड़ा, छत्तीसगढ़ में पुलिस बलों पर हुए हमले की मैं निंदा करती हूं. देश की रक्षा में अपना सर्वोच्च बलिदान देने वाले बहादुर जवानों के परिवारों और प्रियजनों के प्रति सभी देशवासियों की ओर से मैं शोक संवेदनाएं व्यक्त करती हूं."
दंतेवाड़ा, छत्तीसगढ़ में पुलिस बलों पर हुए हमले की मैं निंदा करती हूं। देश की रक्षा में अपना सर्वोच्च बलिदान देने वाले बहादुर जवानों के परिवारों और प्रियजनों के प्रति सभी देशवासियों की ओर से मैं शोक संवेदनाएं व्यक्त करती हूं।
— President of India (@rashtrapatibhvn) April 26, 2023
इस बार शहादत बेकार नहीं जाएगी- सीएम भूपेश बघेल
छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने कहा, "ये घटना हृदयविदारक है और जवानों की शहादत हुई है. 10 हमारे डीआरजी के जवान शहीद हुए हैं और एक सिविलियन हैं. मैं उनके परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं. लेकिन ये तो शहादत है वो बेकार नहीं जाएगी. लगातार हम लोग जो नक्सलियों पर दवाब डाल रहे हैं उसकी वजह से बौखलाकर इस कायराना हरकत को अंजाम दिया है. नक्सलवाद को हमलोग जड़ से खत्म करेंगे. ये हमारा संकल्प है. गृहमंत्री अमित शाह और मल्लिकार्जुन खरगे से मेरी बात हुई है."
#WATCH | Chhattisgarh CM says, "Dantewada incident is heart-rending. My condolences to their families. Their sacrifice won't go to waste. Pressure is being created on naxals, so they did this cowardice. Naxalism will be uprooted. I spoke with HM Amit Shah & Mallikarjun Kharge" pic.twitter.com/EHdk0KSY8Z
— ANI (@ANI) April 26, 2023
पूर्व सीएम रमन सिंह ने शहादत को किया सलाम
छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम रमन सिंह ने ट्वीट करते हुए कहा, "दंतेवाड़ा के अरनपुर में पुलिस वाहन पर हमला करके नक्सलियों ने कायरता दिखाई है, इस हमले में शहीद हुए हमारे DRG के 10 वीर जवान और 1 ड्राइवर की शहादत को नमन करते हुए मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि दिवंगत आत्माओं को श्रीचरणों में स्थान और शोकाकुल परिजनों को यह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें."
दंतेवाड़ा के अरनपुर में पुलिस वाहन पर हमला करके नक्सलियों ने कायरता दिखाई है, इस हमले में शहीद हुए हमारे DRG के 10 वीर जवान और 1 ड्राइवर की शहादत को नमन करते हुए मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ कि दिवंगत आत्माओं को श्रीचरणों में स्थान और शोकाकुल परिजनों को यह दुःख सहन करने की…
— Dr Raman Singh (@drramansingh) April 26, 2023
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)