Dantewada Viral Video: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के दंतेवाड़ा (Dantewada) जिले में एक मामूली से विवाद पर 8 महीने की गर्भवती महिला और एक अधेड़ उम्र की महिला के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. मारपीट करने वाले कोई और नहीं बल्कि खुद अधेड़ महिला के सगे भाई और गर्भवती महिला का सगा मामा है. उसने दो परिवार के सदस्यों के साथ मिलकर उनकी पिटाई कर दी. तीनों ने दोनों महिला को इतनी बुरी तरीके से पीटा कि उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा. मारपीट का वीडियो एक युवक ने अपने मोबाइल में कैद कर लिया जिसके बाद वीडियो सामने आने से पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज किया. पुलिस ने इस मामले में 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जिसमें एक आरोपी नाबालिग भी है.


दोनों महिलाओ को अस्पताल में किया गया भर्ती


पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक जिले के किरंदुल शहर में रहने वाले सरोज गुप्ता और उसकी बहन का घर आस-पास ही है. सरोज गुप्ता अपने घर के बाहर कुछ काम कर रहा था और उसकी गर्भवती भांजी अपने घर के बाहर हाथ में मोबाइल पकड़कर खड़ी हुई थी. यह देख सरोज गुप्ता को लगा कि उसकी भांजी उसका वीडियो बना रही है. इसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों के परिवार के सदस्य भी बाहर निकल आए और मारपीट शुरू हो गई. 


जुटी भीड़ ने मामले को शांत नहीं कराया


सरोज गुप्ता ने पहले अपनी गर्भवती भांजी को बुरी तरह से पीटा और बीच बचाव करने सरोज की बहन और गर्भवती की मां आई तो उसे भी बुरी तरह मारा. इतना ही नहीं फिर डंडे से भी दोनों की पिटाई शुरू कर दी. सरोज गुप्ता के परिवार के सदस्य भी पिटाई में उसका साथ दिए जिसमें एक नाबालिग भी शामिल है. वहीं यह सब देख मौके पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी लेकिन किसी ने भी मामला शांत करवाने की कोशिश नहीं की. इस भीड़ के बीच से एक शख्स ने इस सारे घटनाक्रम की वीडियो बना ली और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.  वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आया. पुलिस ने 3 लोगों के खिलाफ थाने में मामला दर्ज किया. पिटाई से घायल हुई दोनों महिलाओं को किरंदुल के अस्पताल में भर्ती करवाया गया. घायल गर्भवती के सिर में गहरी चोट आई है जिसका इलाज चल रहा है.


Chhattisgarh DA Hike: छत्तीसगढ़ के सरकारी कर्मचारियों की हड़ताल खत्म, सरकार ने मानी मांग, जानें- कब बढ़ेगा महंगाई भत्ता?


Koriya News: कोरिया में एक डॉक्टर ऐसा भी! इलाज के साथ देते हैं पर्यावरण जागरूकता का संदेश, अस्पताल से मिलता है मुफ्त पौधा