Chhattisgarh Encounter: छत्तीसगढ़ में शुक्रवार को एक बड़े एंटी नक्सल ऑपरेशन को अंजाम दिया गया. इसमें जवानों ने 30 नक्सलियों को मार गिराया. इस मुठभेड़ में सभी जवान सुरिक्षत हैं. मौके से बड़ी संख्या में हथियार भी बरामद किए गए हैं.


बताया जा रहा है कि अब तक का देश का यह सबसे बड़ा नक्सली मुठभेड़ है. दंतेवाड़ा-नारायणपुर के जंगलों में हुए इस नक्सली मुठभेड़ में 30 से ज्यादा नक्सलियों के ढेर होने की खबर है और मारे गए नक्सलियों के पास से कई आधुनिक हथियार भी बरामद हुए हैं. बड़ी बात यह है कि इस मुठभेड़ में नक्सलियों के एक बड़ा कैडर मारा गया है. इनके पास से AK-47 एसएलआर एलएमजी जैसे हथियार बरामद हुए हैं. राहत की बात यह रही कि इस मुठभेड़ में सभी जवान सुरक्षित हैं.


 लाल आतंक पर सबसे बड़ा प्रहार 


अगर आंकड़ों की बात की जाए तो बस्तर में पिछले 9 महीने में 556 नक्सलियों ने आत्म समर्पण किया. जवानों ने 180 से ज्यादा नक्सलियों को मार गिराया. पुलिस ने 663 नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया.


पिछले एक महीने में 54 नक्सली मारे गए 


देश के गृहमंत्री जब छत्तीसगढ़ दौरे पर थे तो अमित शाह ने कहा था कि नक्सली पाताल में भी चले जाएं तो उन्हें मार गिराएंगे और फोर्स ने जिस कोर एरिया में ऑपरेशन चलाया है. यह नक्सलियों का सबसे सुरक्षित ठिकाना माना जाता है और यहां जानकारी मिली की बड़ी संख्या में माओवादी मौजूद हैं जिसके बाद फोर्स पहुंची और इस ऑपरेशन को अंजाम दिया और इस ऑपरेशन में नक्सलियों का एक बड़ा कैडर मारा गया.अब तक 30 से ज्यादा नक्सलियों के मारे जाने की खबर है.


इसे भी पढ़ें:


बस्तर में नवरात्रि की धूम, 52 शक्तिपीठों में से एक दंतेश्वरी देवी का मंदिर, यहां पूरी होती है हर मनोकामना