Dantewada Naxal Attack: दंतेवाड़ा में IED ब्लास्ट में सीआरपीएफ का जवान घायल, पैर पड़ने से फटा बम
Chhattisgarh News: दंतेवाड़ा में सीआरपीएफ का एक जवान नक्सलियों द्वारा प्लांट प्रेशर आईईडी की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गया. फिलहाल जवान की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.
![Dantewada Naxal Attack: दंतेवाड़ा में IED ब्लास्ट में सीआरपीएफ का जवान घायल, पैर पड़ने से फटा बम Dantewada Naxal Attack Chhattisgarh CRPF soldier injured in IED blast Chhattisgarh News Ann Dantewada Naxal Attack: दंतेवाड़ा में IED ब्लास्ट में सीआरपीएफ का जवान घायल, पैर पड़ने से फटा बम](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/02/53681dc3d575b4ac8200ff13a9aeb1cf1706867995797658_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Dantewada Naxal Attack News:: दंतेवाड़ा (Dantewada) जिले के घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र मालेवाही में बन रही रोड की सुरक्षा ड्यूटी पर निकले जवानों में से सीआरपीएफ का एक जवान नक्सलियों के द्वारा प्लांट प्रेशर आईईडी की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गया. आईईडी ब्लास्ट होने की वजह से जवान के दोनों पैर में काफी गंभीर चोट आई है. घटना के बाद तत्काल वहां मौजूद जवानों ने घायल जवान को दंतेवाड़ा जिला अस्पताल पहुंचाया, घायल जवान गिरीश बाबू सीआरपीएफ 195वीं बटालियन में सहायक उप निरीक्षक के पद पर पदस्थ हैं.
फिलहाल जवान की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है. इस इलाके में जवानों की गश्ती पर आने की सूचना पर पहले से ही नक्सलियों ने यहां प्रेशर आईईडी बम लगा रखा था. इस प्रेशर बम पर जवान का पैर पड़ गया, जिससे आईईडी ब्लास्ट हो गया. दरअसल, जिले के घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र मालेवाही इलाके में कुछ ही महीने पहले सीआरपीएफ ने बेस कैंप स्थापित किया है, जिससे इस इलाके में सक्रिय नक्सली पूरी तरह से बौखलाए हुए हैं. मालेवाही को नारायणपुर-अन्तागढ़ मार्ग से जोड़ने के लिए सड़क का निर्माण कार्य लगातार कराया जा रहा है.
IED पर पड़ा सीआरपीएफ जवान का पैर
सड़क लगभग बनकर तैयार भी हो गई है. वहीं इस मुख्य मार्ग से ग्रामीण क्षेत्र के इलाकों को जोड़ने के लिए भी सड़कों का निर्माण कार्य किया जा रहा है. सड़क निर्माण के दौरान नक्सलियों से सुरक्षा के लिए सीआरपीएफ जवानों की ड्यूटी लगाई जा रही है. गुरुवार को भी सीआरपीएफ 195 बटालियन के जवानों की रोड ओपनिंग पार्टी की टीम इसी मालेवाही इलाके में बन रहे सड़क की सुरक्षा पर निकली हुई थी. इस दौरान घोटिया मोड़ के पास पहले से ही नक्सलियों द्वारा प्लांट प्रेशर आईईडी बम पर सीआरपीएफ के सहायक उप निरीक्षक गिरीश बाबू का पैर पड़ गया.
इसके बाद बम ब्लास्ट हो गया. हालांकि इस घटना में केवल एक ही जवान को चोट आई है. साथ में मौजूद साथी जवानों ने तुरंत घायल जवान को अस्पताल पहुंचाया. डॉक्टर के मुताबिक जवान के दोनों पैरों में काफी गंभीर चोट आई है. प्राथमिक उपचार के बाद जवान की गंभीर हालत को देखते हुए उसे तत्काल हेलीकॉप्टर की मदद से रायपुर रेफर किया गया है. वहीं नए साल के साथ ही लगातार नक्सली जवानों को नुकसान पहुंचाने के लिए अलग-अलग तरह के आईईडी और मुठभेड़ के दौरान देसी बीजीएल का इस्तेमाल कर रहे हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)