Dantewada News: एनकाउंटर में 8 लाख का इनामी नक्सली चंद्रन्ना ढेर, घटनास्थल से हथियार भी बरामद
Dantewada Naxal: दंतेवाड़ा में नक्सलियों के साथ हुई मुठभेड़ में जवानों ने आठ लाख रुपये के इनामी नक्सली चन्द्रन्ना उर्फ सत्यम को मार गिराया. वो लंबे समय से नक्सलियों के संगठन में सक्रिय था.
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा (Dantewada) जिले में डीआरजी (DRG), बस्तर फाइटर्स (Bastar Fighters) और सीआरपीएफ (CRPF) के जवानों के द्वारा सयुंक्त रूप से चलाए जा रहे एंटी नक्सल ऑपरेशन में नक्सलियों के साथ हुई मुठभेड़ के दौरान जवानों ने एक आठ लाख रुपये के इनामी नक्सली को मार गिराया. मारे गए नक्सली की पहचान हार्डकोर नक्सली चंद्रन्ना उर्फ सत्यम के रूप में की गई है. वो नक्सली संगठन के जगरगुंडा एरिया कमेटी में लंबे समय से सक्रिय था.
पुलिस ने घटनास्थल से नक्सलियों के हथियार समेत विस्फोटक सामान भी बरामद किया है. साथ ही लगातार इलाके में सर्चिंग अभियान चलाया जा रहा है. बीते सप्ताह भर में दंतेवाड़ा जिले की पुलिस ने अलग-अलग मुठभेड़ में तीन हार्डकोर नक्सलियों को मार गिराया है. साथ ही पूरे जनवरी महीने से अब तक बस्तर संभाग में एंटी नक्सल ऑपरेशन के दौरान नक्सल मोर्चे पर तैनात जवानों ने 12 से अधिक नक्सलियों का एनकाउंटर किया है. छत्तीसगढ़ में सत्ता परिवर्तन के साथ ही नई सरकार नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन तेज करती दिखाई दे रही है.
नक्सलियों के अस्थाई कैंप ध्वस्त कर रहे जवान
हर रोज संभाग के नक्सल प्रभावित जिलों से बड़ी संख्या में डीआरजी, बस्तर फाइटर और सीआरपीएफ के जवानों की संयुक्त टीम सर्चिंग के लिए नक्सलियों के कोर इलाके में निकल रही है. इस दौरान जवानों की नक्सलियों से मुठभेड़ भी हो रही है. नए साल के जनवरी महीने से जवानों की टीम ऐसे इलाकों को टारगेट बना रही है, जहां नक्सली लंबे समय से अपनी पैठ जमाकर बैठे हुए हैं. इन इलाकों में न सिर्फ जवानों की टीम नक्सलियों के अस्थाई कैंप को ध्वस्त कर रही है, बल्कि मुठभेड़ में हार्डकोर नक्सलियों का एनकाउंटर भी कर रही है.
दंतेवाड़ा में नक्सली मारा गया
दंतेवाड़ा जिले के एसपी गौरव राय ने बताया कि साल 2024 में नक्सलियों से निर्णायक लड़ाई लड़ने के लिए लगातार जिले के अलग-अलग नक्सल प्रभावित इलाकों में एंटी नक्सल ऑपरेशन चलाए जा रहे हैं. इन ऑपरेशन्स के दौरान जवानों को लगातार सफलता भी मिल रही है. बुधवार को जिले के गोंदपल्ली- परलगट्टा के जंगलों में हुई नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में जवानों ने आठ लाख रुपये के इनामी नक्सली चन्द्रन्ना उर्फ सत्यम को मार गिराया. चंद्रन्ना लंबे समय से नक्सलियों के संगठन में सक्रिय रहकर कई बड़ी वारदातों को अंजाम दे चुका है
गौरव राय ने बताया कि उसके खिलाफ दंतेवाड़ा, सुकमा और बीजापुर जिले के अलग- अलग थानों में कई अपराधिक मामले भी दर्ज हैं. पुलिस ने उस पर आठ लाख रुपये का इनाम घोषित कर रखा था और आखिरकार जवानों को मुठभेड़ में इस हार्डकोर नक्सली को मार गिराने में सफलता मिली. एसपी ने बताया कि फिलहाल इलाके में लगातार सर्चिंग अभियान चलाया जा रहा है. वहीं मारे गए नक्सली का शव, घटनास्थल से बरामद हथियार और विस्फोटक सामान को जवानों के द्वारा दंतेवाड़ा मुख्यालय लाया जा रहा है.
ये भी पढ़ें- Chhattisgarh: लाल आतंक नहीं अब गुलाब बनेगा बस्तर की पहचान, फूल की खेती कर लाखों कमा रहे किसान