Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में हुए पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में DRG के जवानों ने एक 5 लाख रुपये के इनामी नक्सली को मार गिराया है. मारे गए नक्सली की पहचान कटे कल्याण एरिया कमिटी मेंबर बुधराम मरकाम के रूप में हुई है. मरकाम पर पुलिस ने 5 लाख रुपये का इनाम घोषित कर रखा था. लंबे समय से पुलिस को इस हार्डकोर नक्सली की तलाश थी. सोमवार देर रात नक्सलियों के साथ हुए मुठभेड़ में जवानों ने बुधराम को मार गिराया. एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने बताया कि मारे गए नक्सली पर दंतेवाड़ा जिले के अलग-अलग थानों में 20 से भी अधिक मामले दर्ज हैं, और कई बड़ी वारदातों में बुधराम शामिल रहा था. पुलिस का मानना है कि बुधराम के मारे जाने से कटेकल्याण एरिया में नक्सलियों का दहशत अब कब होगा.


इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी 
दंतेवाड़ा एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि सोमवार की देर रात दंतेवाड़ा से डीआरजी के जवान कटे कल्याण इलाके में सर्चिंग पर निकले थे,. इस बीच जवानों की टोली जब जबरामेंटा के घने जंगलो में पहुंची तो वहां पहले से ही घात लगाए बैठे नक्सलियों ने जवानों पर हमला कर दिया. जिसके बाद जवानों ने भी मोर्चा संभालते हुए नक्सलियों की गोली का मुंहतोड़ जवाब दिया. लगभग 2 घंटे तक चले दोनों ओर से गोलीबारी के बाद नक्सली मौके से भाग खड़े हुए. 


Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में महंगाई भत्ता और आवास भत्ता बढ़ाने की मांग, सड़कों पर उतरे इतने लाख कर्मचारी


सभी जवान सुरक्षित
गोलीबारी के बाद जवानों ने घटनास्थल पर सर्चिंग के दौरान एक नक्सली का शव बरामद किया. जिसकी पहचान 5 लाख रुपये के ईनामी नक्सली बुधराम मरकाम के रूप में की गई. एसपी ने बताया कि जवान अभी भी उसी इलाके में मौजूद हैं और लगातार इलाके में ऑपरेशन चला रहे हैं. जवानों के लौटने के बाद ही इस मुठभेड़ में पुलिस को और कितनी सफलता मिली इसकी जानकारी लग पाएगी. फिलहाल इस मुठभेड़ में जवानों को किसी तरह का कोई नुकसान नहीं पहुंचा है.


Bastar News: बस्तर में रंग लाई मैना मित्र की पहल, नेशनल पार्क में बढ़ रही राजकीय पक्षी की संख्या