Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में नक्सलियों ने शुक्रवार की देर रात फिर एक जनप्रतिनिधि को पुलिस मुखबिरी के शक में मौत के घाट उतार दिया है. करीब 20 से 30 की संख्या में पहुंचे नक्सलियों ने वारदात को अंजाम दिया है. बताया जा रहा है कि जिले के नक्सल प्रभावित गांव पोटाली में रहने वाले कांग्रेसी नेता और पूर्व जनपद सदस्य जोगा पोड़ियाम के घर में घुसकर उनके सीने में धारदार हथियार से वार कर उनकी हत्या कर दी. पोटाली में स्थित सीएएफ कैंप से करीब आधा किलोमीटर की दूरी पर ही नक्सलियों ने वारदात को अंजाम दिया.
वारदात के बाद नक्सली मौके से फरार हो गए. घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है 10 साल पहले नक्सलियों ने जोगा पोड़ियाम के बेटे की भी हत्या कर दी थी.
कांग्रेसी नेता को उतारा मौत के घाट
दंतेवाड़ा एसपी गौरव राय ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि घटना शुक्रवार रात की है जब पूर्व जनपद सदस्य जोगा पोड़ियाम अपने घर पर सो रहे थे. तभी रात को 20 से 30 की संख्या में नक्सली सादी वेशभूषा में वहां पहुंचे. जिसके बाद धारदार हथियार से जोगा पोड़ियाम की हत्या कर दी. नक्सलियों ने जोगा पोड़ियाम पर पुलिस के लिए मुखबिरी करने का आरोप लगाया. एसपी ने कहा कि जोगा पोड़ियाम पुलिस के लिए कोई मुखबिरी का काम नहीं करते थे. इलाके में दहशत फैलाने के लिए नक्सलियों ने वारदात को अंजाम दिया.
एसपी गौरव राय ने कहा कि नक्सली निर्दोष लोगों पर मुखबिरी का आरोप लगाकर हत्या करते है. उन्होंने बताया कि 10 साल पहले जोगा पोड़ियांम के बेटे की भी नक्सलियों ने हत्या कर दी थी. जानकारी मिली है कि नक्सली पिछले विधानसभा चुनाव के समय से ही जोगा पोड़ियांम को जान से मारने की चेतावनी दे रहे थे.
इसके बाद जोगा पोड़ियाम दंतेवाड़ा में रहने लगे थे और कभी-कभी ही घर पर आते थे. वहीं जोगा पोड़ियांम द्वारा लोगों को मतदान के लिए प्रेरित करना भी हत्या की वजह मानी जा रही है. ये भी माना जा रहा है कि पोटाली गांव में लोकसभा चुनाव के दौरान अच्छा मतदान भी हुआ जिससे नक्सली नाराज थे और जोगा पोड़ियांम की हत्या कर दी. जोगा पोड़ियाम की पत्नी वर्तमान में पोटाली गांव की जनपद सदस्य है.
सीएएफ कैंप से 500 मीटर की दूरी पर हुई वारदात
गौरतलब है कि पोटाली गांव में कुछ महीने पहले ही CAF पुलिस कैंप स्थापित किया गया है. देर रात कैम्प से करीब 500 मीटर की दूरी पर स्थित जोगा पड़ियाम के घर पर नक्सलियों ने इस वारदात को अंजाम दिया. फिलहाल पुलिस ने अज्ञात नक्सलियों के खिलाफ मामला दर्ज कर इलाके में सर्चिंग अभियान तेज कर दिया है.
यह भी पढ़ें: MP News: लेह लद्दाख में शहीद जवान का पैतृक गांव में अंतिम संस्कार, ट्रक के खाई में गिरने से हुआ था हादसा