Naxalite arrested in Dantewada: दंतेवाड़ा पुलिस ने आज नक्सली संगठन के CNM अध्यक्ष को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. गिरफ्तार नक्सली का नाम पोदीया मिडियामि है. शासन की तरफ से 1 लाख रुपये का इनाम घोषित था. सर्चिंग ऑपरेशन पर निकले जिला पुलिस बल और सीआरपीएफ के जवानों ने पालनार इलाके में नक्सली को घेराबंदी कर धर दबोचा. पकड़े गए नक्सली के खिलाफ ग्रामीण की हत्या, लूटपाट और जवानों पर फायरिंग करने जैसे संगीन मामले दर्ज हैं. 


एक लाख का इनामी नक्सली गिरफ्तार


एसपी अभिषेक पल्लव ने बताया कि दंतेवाड़ा के नक्सल प्रभावित इलाकों में लगातार नक्सल विरोधी अभियान चलाया जा रहा है और इसके तहत DRG, जिला पुलिस बल और सीआरपीएफ पुलिस बल संयुक्त रूप से ऑपरेशन में शामिल हैं. आज अरनपुर थाना क्षेत्र के पालनार इलाके में तलाशी के दौरान पुलिस को देख कर भाग रहे ग्रामीण युवक को धर दबोचा गया. पूछताछ के दौरान उसकी पहचान नक्सलियों के सीएनएम अध्यक्ष पोदीया मीडियामी के रूप में हुई. छानबीन में पता चला कि नक्सली पोदीया मिडियामी पर पुलिस ने एक लाख रुपये का इनाम घोषित कर रखा है.


नक्सलियों के साथ पुलिस को नुकसान पहुंचाने समेत कई बड़ी वारदातों में शामिल होने का पकड़ा गया आरोपी है. दंतेवाड़ा एसपी अभिषेक पल्लव ने दावा किया कि गिरफ्तार नक्सली लंबे समय से नक्सलियों के संगठन से जुड़ा हुआ था और कई गतिविधियों में शामिल रहा है. फिलहाल पुलिस ने गिरफ्तार नक्सली को रिमांड पर लेकर पूछताछ करने के बाद जेल भेज दिया है.


Anti-Drone System: राजनाथ सिंह ने सेना को सौंपे 'काउंटर ड्रोन सिस्टम', 4 से 6 किलोमीटर तक ड्रोन को कर सकता है ट्रैक


MP Vyapam Scam: CBI कोर्ट ने तीन आरोपियों को सुनाई 5 साल की सज़ा, MBBS में दाखिले के नाम पर लिए थे 13 लाख रुपये