Dantewada Naxalite Encounter: छत्तीसगढ़ के बस्तर में नक्सलियों द्वारा मनाये जा रहे शहीदी सप्ताह के दौरान बस्तर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. दंतेवाड़ा जिले में DRG पुलिस के जवानों ने एक हार्डकोर नक्सली को मुठभेड़ में मार गिराया है. मारे गए नक्सली की पहचान 5 लाख रुपये के ईनामी राकेश मड़कम के रूप में की गई है. पुलिस के मुताबिक नक्सली कमांडर राकेश मड़कम कटेकल्याण एरिया कमेटी का सदस्य था और इस पर 10 से भी अधिक अपराधिक मामले दर्ज हैं. जिसमें सीआरपीएफ के जवानों पर आईईडी ब्लास्ट करने के साथ ROP पुलिस पार्टी पर हमला शामिल है. 


सर्चिंग अभियान अभी भी जारी
वहीं राकेश मड़कम एंटी लाइनमाइन व्हीकल ब्लास्ट और ग्रामीणों की हत्या में भी शामिल रहा है. बताया जा रहा है कि इस इलाके में पुलिस के सर्चिंग अभियान अभी भी जारी है. अपने बंद को सफल बनाने के लिए नक्सलियों की सक्रियता की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने ऑपरेशन चलाया और ऑपरेशन के दौरान जवानों को यह सफलता मिली है. दंतेवाड़ा के एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि दंतेवाड़ा और सुकमा के सीमावर्ती इलाके के नहनी गुडरा के जंगलों में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी.


Jashpur Crime: नाबालिग को बहला कर बनाया अश्लील वीडियो, वायरल करने की धमकी देकर करने लगा ब्लैकमेल


दूसरी बार हुए मुठभेड़ में मारा गया नक्सली
मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद गुरुवार रात ही DRG की टीम को मौके के लिए रवाना किया गया. शुक्रवार तड़के सुबह सर्चिंग अभियान के दौरान नक्सलियों और जवानों के बीच मुठभेड़ हुई. यह मुठभेड़ लगभग 3 घंटे तक चली जिसके बाद मौके से नक्सली भाग निकले. इलाके में सर्चिंग अभियान के दौरान सुकमा जिले के बिंद्रापानी के जंगलो में भी घात लगाए बैठे नक्सलियों के साथ भी जवानों की मुठभेड़ हुई. जिसमें DRG के जवानों ने एक पुरुष नक्सली को मार गिराया और उसके शव के पास से हथियार और नक्सलियों का सामान भी बरामद किया.


DRG के जवानों ने मारे गए नक्सली की पहचान राकेश मड़कम के रूप में की है, जो काफी लंबे समय से नक्सली संगठन में सक्रिय था. एसपी ने बताया कि जवानों की टीम अभी मौके से लौटी नहीं है और लगातार इलाके में सर्चिंग अभियान जवानों के द्वारा चलाया जा रहा है.


Chhattisgarh: हरेली के मौके पर सीएम भूपेश ने किसानों को दी ये बड़ी सौगात, अब कृषि कार्य में मिलेगा ये फायदा