(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Dantewada News: सीआरपीफ के सामने दो नक्सलियों ने किया सरेंडर, लंबे समय से थे एक्टिव
Naxalites surrendered: छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में CRPF के सामने दो नक्सलियों ने सरेंडर किया है. इनमें से एक नक़्सली जो कि हांदावाड़ा मिलिशिया का कमांडर है. इस पर पुलिस ने 1 लाख रुपए का इनाम घोषित है.
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में सीआरपीफ के सामने दो नक्सलियों ने सरेंडर किया है. इनमें से एक नक़्सली जो कि हांदावाड़ा मिलिशिया का कमांडर है. इस पर पुलिस ने 1 लाख रुपए का इनाम घोषित कर रखा है, जबकि एक नक्सली जनमिलिशिया का सदस्य है. दोनो नक्सली माढ़ इलाके में काफी लंबे समय से सक्रिय थे, जिसके बाद दोनो ने संगठन की खोखली विचारधारा और बड़े नक्सली लीडरों की प्रताड़ना से तंग आकर सीआरपीफ 195 BN के अधिकारियो के सामने सरेंडर किया है.
बड़े नक्सली लीडरों से तंग आकर किया सरेंडर
दंतेवाड़ा पुलिस के द्वारा चलाये जा रहे लोन वर्राटू अभियान ( घर वापस आइए) से प्रभावित होकर 500 से अधिक नक्सलियों ने हथियार डाल दिए है. सीआरपीफ अधिकारी ने बताया कि सरेंडर किये गये मिलिशिया कमांडर रमेश कुमार और जनताना सरकार मिलिशिया के सदस्य बैसु मंडावी पिछले कई सालों से नक्सली संगठन से जुड़कर काम कर रहे थे. दोनों नक्सली कई बड़े कैडर्स के साथ भी काम कर चुके हैं. सरेंडर नक्सलियों ने पूछताछ के दौरान अधिकारियों को बताया कि वे संगठन के बड़े लीडरों से प्रताड़ित हो रहे थे. सरेंडर किये नक्सलि ने बताया कि उन्होंने सरकार के पुनर्वासनीति से प्रभावित होकर संगठन छोड़ने का निर्णय लिया और सीआरपीफ के सामने सरेंडर किया.
कारगर साबित हो रहा लोन वर्रा टू अभियान
दंतेवाड़ा जिले में नक्सलियों के खिलाफ (लोन वर्राटू ) यानी घर वापस आइए अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान से प्रभावित होकर अब तक कुल 545 नक्सली सरेंडर कर चुके हैं. इनमें 133 नक्सलियों पर ईनाम भी घोषित है. सरेंडर करने वालों में कई कमांडर स्तर के नक्सली भी शामिल है, जो अब मुख्य धारा से जुड़कर अच्छी जिंदगी जी रहे है.
Janjgir-Champa News: अवैध कोल डिपो पर खनिज विभाग की दबिश, 40 लाख का कोयला जब्त, दो के खिलाफ FIR