Dantewada News: दंतेवाड़ा में नए पुलिस कैंप के खिलाफ लामबंद हुए ग्रामीण, विरोध में निकाली विशाल रैली
Dantewada News: छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में एक बार फिर ग्रामीण नये पुलिस कैंप खोले जाने के विरोध में लामबंद हो गए हैं.
Dantewada News: छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में एक बार फिर ग्रामीण नये पुलिस कैंप खोले जाने के विरोध में लामबंद हो गए हैं. ग्रामीणों की लगातार संख्या विरोध प्रदर्शन में बढ़ती जा रही है. आज लगभग 10 पंचायत के सैकड़ों ग्रामीणों ने नाहड़ी गांव में विशाल रैली निकालकर विरोध प्रदर्शन किया और पुलिस कैंप वापस लो के नारे लगाए. रैली में बड़ी संख्या में महिला और पुरुष के साथ बच्चे भी शामिल हुए. दरअसल बीजापुर जिले के सिलगेर की तरह ही नारायणपुर के अबूझमाड़ और दंतेवाड़ा के नहाड़ी गांव में नये पुलिस कैंप खोला जा रहा है.
पुलिस कैंप खोले जाने के विरोध में धरना, प्रदर्शन
ग्रामीण नहीं चाहते हैं कि उनके गांव में नये पुलिस कैंप. कैंप के विरोध में ग्रामीण लगातार विरोध, धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. नाहड़ी कैंप के विरोध में ग्रामीणों दंतेवाड़ा पुलिस जवानों के खिलाफ नारेबाजी की और नये कैंप को किसी भी कीमत पर नहीं खुलने देने की चेतावनी दी. बस्तर में नक्सलवाद खत्म करने के लिए केंद्र और राज्य सरकार संयुक्त रूप से रणनीति बना रहे हैं. रणनीति के तहत बड़ी संख्या में छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में नये पुलिस कैंप खोले जा रहे.
कैंप के विरोध में ग्रामीणों के लामबंद होने से पुलिस को भारी विरोध का सामना करना पड़ रहा है. इधर कुछ महीने पहले सिलगेर में नए पुलिस कैंप के विरोध में बैठे ग्रामीणों पर पुलिस जवानों की फायरिंग के बाद अब दोषी जवानों पर कार्रवाई की मांग तेज हो गई है. आंदोलन पर दंतेवाड़ा एसपी अभिषेक पल्लव का कहना है कि कई ग्रामीण कैंप खुलने के समर्थन में हैं लेकिन कुछ ग्रामीणों पर नक्सली नये कैंप खुलने का विरोध करने के लिए दबाव बना रहे हैं जिसके चलते विरोध प्रदर्शन हो रहा है. फिलहाल ग्रामीणों से बातचीत जारी है.
378 दिनों के बाद फिलहाल स्थगित हुआ किसान आंदोलन, 11 दिसंबर को होगी 'घर वापसी'