Chhattisgarh Rainfall: छत्तीसगढ़ के दक्षिण बस्तर में बारिश का कहर जारी है. बीजापुर, सुकमा के साथ-साथ बस्तर और दंतेवाड़ा जिला भी प्रभावित हुआ है. रविवार की सुबह तेज बारिश से किरंदुल में एनएमडीसी आयरन ओर प्लांट का बांध टूट गया. बांध टूट जाने से प्लांट का लाल पानी बस्तियों और सड़कों पर बहने लगा. चारों तरफ मलबा के साथ लाल पानी दिखाई दे रहा है. बांध के नीचे बंगाली कैंप प्रभावित हुआ है. 40 से अधिक मकानों में लाल पानी घुस गया है.
लाल पानी के तेज बहाव ने ट्रक और वाहनों को भी चपेट में ले लिया है. राहत की बात है कि बांध टूटने से किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है. बस्तर संभाग के अलग-अलग जिलों में पिछले तीन दिनों से मूसलाधार बारिश हो रही है. बारिश ने आम जनजीवन को पूरी तरह से अस्त व्यस्त कर दिया है. एनएमडीसी लौह अयस्क खदान से निकलने वाले लाल मिट्टी और पानी ने रहवासियों की जिंदगी को मुश्किल बना दिया है. बस्तियों तक पानी रोकने के लिए एनएमडीसी प्रबंधन ने बांध बनाया है.
चारों तरफ मलबा के साथ बह रहा लाल पानी
लगातार हो रही बारिश की वजह से 11B सेक्टर में बांध टूट गया है. बांध का सारा पानी किरंदुल की सड़कों और बंगाली कैंप तक घुस रहा है. कई मकानों में लाल पानी घुसने से लोग परेशान हैं. एनएमडीसी प्रबंधन का कहना है कि बारिश थमने के बाद एक बार फिर से बांध बनाया जाएगा. लाल पानी के बहाव को रोकने की वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की गई है. चारों तरफ लाल पानी और मलबा नजर आ रहा है.