Dantwada News: नक्सल विरोधी अभियानों में सुरक्षा बलों को कामयाबी, पुलिस मुठभेड़ में 2 नक्सली ढेर
Dantewada Naxal News: बीते दिनों सुरक्षा बलों को नक्सलियों के खिलाफ बड़ी कामयाबी मिली है. बस्तर एसपी ने बताया कि लोकसभा चुनाव में नक्सली से बाधा न पैदा करें, इसलिए एंटी नक्सल ऑपरेनश चलाया जा रहा है.
Dantewada Naxal Encounter: महारष्ट्र के गढ़चिरौली के साथ- साथ छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा पुलिस को भी मंगलवार (19 मार्च) को नक्सल विरोधी अभियानों में बड़ी सफलता हाथ लगी है. दंतेवाड़ा जिले के किरंदुल थाना क्षेत्र के पुरंगेल और गमपुर के जंगल में हुए पुलिस नक्सली मुठभेड़ में जवानों ने दो नक्सली को मार गिराया है. मुठभेड़ के बाद घटनास्थल से जवानों ने एक महिला और एक पुरुष नक्सली का शव बरामद किया हैं.
जवानों ने सर्च ऑपरेशन के दौरान घटनास्थल से नक्सलियों के दो हथियार और भारी मात्रा में गोला बारूद और दैनिक उपयोग का सामान बरामद किया है. हालांकि इस मुठभेड़ में मारे गए नक्सलियों की पहचान अब तक नहीं हो पाई है, लेकिन बताया जा रहा है कि दोनों ही मारे गए नक्सली वर्दीधारी हैं. उनके पास से मिले हथियार से अंदाजा लगाया जा रहा है कि दोनों ही पीएलजीए के सदस्य थे.
संयुक्त टीम निकली थी एंटी नक्सल ऑपरेशन पर
दंतेवाड़ा जिले के एसपी गौरव राय ने मुठभेड़ की जानकारी देते हुए बताया कि लोकसभा चुनाव को देखते हुए अंदरूनी इलाकों में जवानों की गश्ती बढ़ा दी गई है. खराब मौसम के बावजूद जवान लगातार घोर नक्सल प्रभावित इलाकों में सर्च अभियान चला रहे हैं. मंगलवार (19 मार्च) को भी दंतेवाड़ा और बीजापुर की सीमावर्ती इलाके में किरंदुल थाना क्षेत्र के पुरंगेल और गमपुर के जंगल में हथियारबंद नक्सलियों की उपस्थिति की सूचना पर डीआरजी, बस्तर फाइटर और सीआरपीएफ के 111, 230 और 231 बटालियन की यंग प्लाटून की संयुक्त टीम इलाके में एंटी नक्सल ऑपरेशन के लिए निकली थी.
सर्चिंग ऑपरेश के दौरान अस्थाई कैंप बनाये बैठे नक्सलियों के साथ जवानों की मुठभेढ़ हो गई. यह मुठभेड़ लगभग एक से डेढ़ घंटे तक चली. जिसके बाद जवानों को भारी पड़ता देख नक्सली भाग खड़े हुए. घटनास्थल पर सर्च के दौरान जवानों ने एक पुरुष और एक महिला नक्सली का शव बरामद किया है. एसपी गौरव ने बताया कि मारे गए नक्सलियों की शिनाख्त की जा रही है. घटनास्थल से जवानों ने दो हथियार भी बरामद किया है. इसके अलावा नक्सलियों का दैनिक सामान और विस्फोटक सामान भी बरामद किया है.
'एंटी नक्सल ऑपरेशन में मिल रही सफलता'
बस्तर में नक्सल विरोधी अभियान के तहत लगातार जवानों को सफलता मिल रही है. मंगलवार को एक तरफ जहां माओवादी तेलंगाना स्टेट कमेटी के 40 लाख रुपये के चार ईनामी नक्सलियों को सी-60 कमांडोज ने ढेर किया, वहीं दंतेवाड़ा पुलिस ने दो माओवादियों को मुठभेड़ में मार गिराया है.
बस्तर आईजी सुंदरराज पी का कहना है कि बस्तर में प्रथम चरण में 19 अप्रैल को चुनाव होना है. इससे पहले खासकर नक्सल प्रभावित इलाकों में नक्सली किसी तरह से चुनाव में बाधा उत्पन्न ना कर पाए, इसके लिए लगातार जवान एंटी नक्सल ऑपरेशन लांच कर रहे हैं और इस ऑपरेशन के दौरान जवानों को सफलता भी मिल रही है.
ये भी पढ़ें: Chhattisgarh News: पुराने स्कूटर को नया बताकर बेचा, हादसे में महिला हो गई दिव्यांग, कंपनी देगी पौने 11 लाख हर्जाना