Dantewada News: लकड़ी से बनाया AK-47, खुद को नक्सली बताकर गांव में ऐसे देते थे वारदात को अंजाम
Dantewada: नकली नक्सली बनकर गांव में लूटपाट करने वाले गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश किया है. पुलिस ने छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
Chhattisgarh Latest News: छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में फर्जी नक्सली बनकर गांव में लूटपाट की वारदात को अंजाम देने वाले गिरोह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरोह में मौजूद 6 सदस्यों द्वारा लगातार जिले के नक्सल प्रभावित इलाके के घरों में फर्जी नक्सली बनकर लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया जा रहा था. गांव के सरपंच की शिकायत पर दंतेवाड़ा पुलिस ने एक टीम बनाकर इस फर्जी नक्सली गिरोह का पर्दाफाश किया और 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस ने इनके पास से लकड़ी के बने नकली AK-47 बंदूक, नक्सलियों की तरह काली वर्दी और लूट की वारदात में इस्तेमाल किए जाने वाले अन्य हथियार और सामान भी बरामद किये हैं. पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि इस गिरोह ने कुछ सप्ताह पहले सरपंच, सचिव के घर समेत यात्री बस में भी लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया था.
सरपंच और सचिव के घर को बनाया था निशाना
दंतेवाड़ा के ASP योगेश पटेल ने बताया कि बीते 24 मई को नक्सल प्रभावित क्षेत्र हल्बारास गांव के सचिव सुखमन राम यादव और 8 जून को मोखपाल गांव के सरपंच विनोद सोरी के घर इस गिरोह ने लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया था. इस गिरोह के द्वारा आधी रात को हाथों में नकली हथियार लेकर, काली वर्दी पहनकर और मुंह को काले कपड़े से ढककर घरों में घुसकर डरा धमका कर पैसों की लूटपाट किया जाता था हालांकि शुरुआत में नक्सली सोचकर ग्रामीणों ने इसकी शिकायत नहीं की, लेकिन गांव में सरपंच के मकान में भी लूटपाट की वारदात को अंजाम देने के बाद सरपंच ने मामले की शिकायत कुआकोंडा थाना में की. जिसके बाद पुलिस जांच में जुट गई.
गांव के युवकों ने दिया लूट की वारदात को अंजाम
पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि कुछ दिन पहले बचेली इलाके में भी लूटपाट की वारदात हुई थी. इस वारदात के पीछे माड़ेन्दा गांव के युवक भूषण मरकाम पर पुलिस को शक था. जांच में पुलिस को युवक का अन्य गांव के युवकों के साथ घूमना, रात में घर से बाहर होने की जानकारी मिली थी, इधर सरपंच और सचिव के घर जब लूट की खबर मिली तो पुलिस ने सबसे पहले भूषण को ही हिरासत में लिया, जिससे पूछताछ की गई, जिसके बाद युवक ने सारे राज खोल दिए.
लकड़ी की बनाई थी नकली AK-47
भूषण ने पुलिस को बताया कि गांव के रहने वाले अपने दोस्त लखन नाग, अनंत नाग, विशाल कुंजाम, दीपक ठाकुर और गौरीशंकर नाग के साथ मिलकर लूटपाट का प्लान बनाया था, किसी को भनक न लगे इसलिए नक्सली बनकर वारदात को अंजाम देने की रणनीति बनाई, फिर बाजार में अलग-अलग दुकानों से काला कपड़ा और बैग खरीदा, जंगल से लकड़ी लाई और उससे AK-47 की तरह दिखने वाली नकली बंदूक बनाई, फिर वारदात को अंजाम दिया.
दंतेवाड़ा ASP योगेश पटेल ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों के पास से 2 मोटरसाइकिल, 4 नग लकड़ी के नकली हथियार और काली वर्दी बरामद किया गया है, सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.
इसे भी पढ़ें:
Chhattisgarh News: बस्तर में बढ़ रही तेल की कमी की समस्या, 40 से ज्यादा पंपों पर हुई किल्लत