Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में बाइक में स्टंट दिखाते एक युवक की वीडियो वायरल हो रहा है. जिसके बाद पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया. जिसके बाद अब  दंतेवाड़ा जिले में भी चार नाबालिक युवकों की बाइक से स्टंट करते हुए वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रही है. करीब सात सेकेंड के इस वीडियो में बाइक में चार नाबालिग बैठे हुए हैं और उनमें से जो बाइक चला रहा है वह अपने दोनों पैरों को बाइक के हैंडल पर रखा है. 


वीडियो वायरल होने के बाद नाबालिग लड़कों को पुलिस ने पकड़ा
इस वीडियो के वायरल होने के बाद तुरंत पुलिस ने नाबालिग युवकों का पता लगाया और देर शाम ही इन्हें पकड़ लिया. जिसके बाद गीदम पुलिस ने इनके परिजनों को थाने बुलाया और जमकर क्लास ली. साथ ही भविष्य में इस तरह खतरनाक स्टंट ना करने की बच्चों को समझाया. बाइक में स्टंट करते दिख रहे ये सभी नाबालिग बच्चे दंतेवाड़ा जिले के गीदम के रहने वाले हैं. ये बच्चे गीदम से बारसूर रोड पर तेज रफ्तार में बाइक चलाकर एक बाइक में 4 लोग बैठकर खतरनाक स्टंट कर रहे थे. इस दौरान उनके साथ में ही चल रहे एक युवक ने उनके स्टंट करते हुए वीडियो अपने मोबाइल में कैद कर ली और जिले के सभी व्हाट्सएप ग्रुप में यह वीडियो तेजी से वायरल होने लगी.


Chhattisgarh: सूरजपुर में नेशनल हाईवे पर 150 में से सिर्फ 35 खंभों में जल रही लाइट, अंधेरे की वजह से बना है हादसे का खतरा


दंतेवाड़ा के एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने बच्चों को समझाया
दंतेवाड़ा के एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने यह वीडियो देखा तो उन्होंने तत्काल गीदम थाना प्रभारी सलीम खाखा को नाबालिग का पता लगाने के निर्देश दिए. जिसके बाद वाहन नंबर के जांच पड़ताल पर नाबालिग बच्चों को पकड़ कर थाना लाया गया. साथ ही उनके परिजनों को भी बुलाया गया और पुलिस ने चालान की कार्यवाही की. साथ ही नाबालिको को भविष्य में ऐसी गलती नहीं करने की सलाह दी. पुलिस के अफसरों ने कहा कि जिस तरह से नाबालिक सड़क पर स्टंट कर रहे थे, उससे कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती थी.  इधर परिजनों ने भी इस पर गलती मानी और बच्चों को बाइक न देने की बात कही.


Durg News: शादी टूटने से परेशान बैंक कर्मी ने नदी में कूदकर दी जान, दो दिन बाद मिला शव