Dantewada News: पुलिस ने पांच लाख के इनामी नक्सली को मुठभेड़ में किया ढेर, 20 से ज्यादा आपराधिक मामले थे दर्ज
Chhattisgarh News: नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में DRG के जवानों ने 5 लाख के इनामी नक्सली को मार गिराया. मारे गए नक्सली की पहचान कटेकल्याण एरिया कमेटी मेंबर माड़वी कोसा के रूप में की गई.
Dantewada Police Naxalite Encounter: छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में चल रहे नक्सल ऑपरेशन के दौरान दंतेवाड़ा पुलिस नक्सलियों के खिलाफ एक्शन मोड पर कार्रवाई करती हुई दिख रही है. कुछ दिन पहले मुठभेड़ में एक इनामी नक्सली को मार गिराने के बाद शुक्रवार को भी DRG के जवानों ने 5 लाख के इनामी नक्सली को मुठभेड़ में ढेर किया था. मारे गए नक्सली की पहचान कटेकल्याण एरिया कमेटी मेंबर माड़वी कोसा के रूप में की गई.
मारे गए नक्सली के खिलाफ दंतेवाड़ा जिले के अलग-अलग थानों में 20 से ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज हैं. मुठभेड़ के बाद पुलिस के जवानों ने मौके से नक्सली के शव का बरामद किया है. साथ ही नक्सलियों के दैनिक सामान भी बरामद करने में सफलता हासिल की.
इलाके में सर्चिंग ऑपरेशन जारी
दंतेवाड़ा एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि कटेकल्याण एरिया के एटेपाल के जंगलो में नक्सलियों की मौजूदगी की पुख्ता जानकारी मिली है. इस सूचना के आधार पर दंतेवाड़ा से DRG जवानों की एक टीम को मौके के लिए रवाना किया गया. जिसके बाद मौके पर शुक्रवार शाम जवानों और नक्सलियों का आमना-सामना हुआ और मुठभेड़ शुरू हो गई. कुछ देर तक दोनों तरफ से गोलीबारी हुई जिसके बाद नक्सली जंगल का सहारा लेकर भाग निकले.
पुलिस लगातार सर्च ऑपरेशन कर रही
मुठभेड़ के बाद इलाके की सर्चिंग की गई और यहां से एक नक्सली का शव जवानों की टीम ने बरामद किया. जिसकी पहचान कटेकल्याण एरिया कमेटी सदस्य माड़वी कोसा के रूप में गई. एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने बताया कि नक्सली के शव को बरामद कर लिया गया है.