Chhattisgarh Train Derail: यात्रीगण ध्यान दें! केके रेल मार्ग पर मालगाड़ी की 8 बोगियां पटरी से उतरी, सभी पैसेंजर ट्रेनें रद्द
Chhattisgarh News: इस हादसे की वजह से उस मार्ग का आवागमन पूरी तरह प्रभावित हो गया है. रेल प्रशासन ट्रेन रद्द होने की वजह से यात्रियों के रिफंड की व्यवस्था कर रहा है. हादसे के कारण का पता नहीं चल पाया.
Chhattisgarh Goods Train Derail: छत्तीसगढ़ के केके रेल मार्ग में गुरुवार सुबह एक बड़ा हादसा हुआ. दंतेवाड़ा (Dantewada) के किरंदुल से आयरन ओर भरकर विशाखापट्टनम (Visakhapatnam) जा रही मालगाड़ी ट्रेन डिरेल हो गई और उसके 8 बोगियां पटरी से उतर गए. इस वजह से केके रेल मार्ग में आवागमन प्रभावित हो गया और किरन्दुल से विशाखापट्टनम तक जाने वाली नाइट एक्सप्रेस को कोरापुट में ही रोक दिया गया.
वहीं विशाखापट्टनम से किरन्दुल आने वाली ट्रेन को भी रद्द कर दिया गया. रेलवे प्रशासन की ओर से यात्रियों को रिफंड देने की व्यवस्था की जा रही है. रेल प्रशासन ने ऑनलाइन टिकट धारकों को रिफंड के लिए ऑनलाइन टीडीआर दाखिल करने की सलाह दी.
इस रूट की सभी पैसेंजर ट्रेन की गई रद्द
रेलवे प्रशासन से मिली जानकारी के मुताबिक यह हादसा गुरुवार तड़के सुबह हुआ जब आयरन ओर से भरी मालगाड़ी किरन्दुल से विशाखापट्टनम के लिए जा रही थी. शिवलिंगपुरम- बोड्डवारा में टर्नल के ठीक पहले मालगाड़ी पटरी से उतर गई और आयरन ओर से भरी 8 बोगियां भी पटरी से उतर गई. इसकी सूचना मिलने के बाद तुरंत विशाखापट्टनम से रेलवे की रेस्क्यू टीम को मौके पर भेजा गया, लेकिन पूरे 8 बोगियों के पटरी से उतरने की वजह से मार्ग पूरी तरह से प्रभावित हो गया. इस वजह से इस रूट पर चलने वाली पैसेंजर ट्रेनों को रद्द कर दिया गया. विशाखापट्टनम डीआरएम अनुप सतपति ने बताया कि ट्रेन के पटरी से उतरने के कारणों का पता लगाया जा रहा है.
फिलहाल रेलवे के राहत दल को मौके पर भेज दिया गया है और लगातार केके रेल मार्ग को बहाल करने की कोशिश की जा रही है. गुरुवार को इस मार्ग से गुजरने वाली पैसेंजर ट्रेनों को रद्द कर दिया गया. उन्होंने बताया कि रेलवे के माध्यम से यात्रियों के लिए रिफंड की व्यवस्था की जा रही है. वहीं नाइट एक्सप्रेस को भी कोरापुट में ही रोक दिया गया है.
ये भी पढ़ेंः Chhattisgarh News: पत्रकार पर मेहरबान हुए विधायक विनय जायसवाल, दीवाली पर बिना मांगे थमाया चेक, और फिर...