दुर्ग (Durg) जिले के भिलाई में सोमवार को उस वक्त हड़कंप मच गया जब यहां एक तालाब में एक महिला की लाश पड़ी मिली. बैकुंठ धाम स्थित तालाब में महिला की लाश मिलने की जानकारी स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है. पुलिस ने मृतका की पहचान कर ली है. मृतका की पहचान बुसरो बानो के रूप में हुई है. खबर के मुताबिक, बुसरो बानो का पति से तलाक हो चुका है. तलाक के बाद वो बैकुंठ धाम में किराए के मकान में रहती थी. बुसरो की कोई संतान भी नहीं थी.


बताया जा रहा है कि बैकुंठ धाम तालाब में आज सुबह कुछ लोगों ने महिला की लाश को देखा. लाश मिलने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. लोगों ने तत्काल इस घटना की जानकारी छावनी थाना पुलिस को दी. घटना की जानकारी लगते ही तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर उसका पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा.


छावनी सीएसपी कौशलेंद्र पटेल का कहना है कि तलाब में तैरती महिला की लाश की जानकारी मिलते ही हमारी टीम घटनास्थल पर रवाना हो गई थी. उन्होंने बताया कि महिला के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता लग पाएगा कि महिला की मौत कैसे हुई है. फिलहाल पुलिस अभी इस घटना को संदिग्ध मानकर जांच में जुटी है.



ये भी पढ़ें:


PM Modi in Bhopal: पीएम बोले- पहले की सरकारों में आदिवासी समाज को अवसर देने की इच्छाशक्ति बहुत कम थी


Farmer Protest: किसान आंदोलन 26 नवंबर से होगा तेज, भारी तादाद में ट्रैक्टर पहुंच सकते हैं टिकरी बॉर्डर