Chhattisgarh Crime News: छत्तीसगढ़ के गौरेला पेंड्रा मरवाही जिला पेंड्रा इलाके में संदिग्ध परिस्थितियों में पति-पत्नी की लाश मिलने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. जहां पेंड्रा के शिकारपुर के रहने वाली पत्नी प्रीति रजक और पति महेंद्र रजक की लाश उनके घर में संदिग्ध अवस्था में मिली है. जहां पत्नी की लाश बिस्तर पर पड़ा हुआ है तो वहीं पति का शव फांसी के फंदे पर लटका हुआ पाया गया है. घटनास्थल पर पुलिस के आला अधिकारी पहुंचकर मामले की जांच में जुट गए हैं. प्रथम दृष्टया इस घटना के पीछे आपसी विवाद होने की आशंका जताई जा रही है. 


7 साल के बेटे ने मां को उठाया लेकिन मां नहीं उठी
मामला पेंड्रा थाना क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 1 शिकारपुर का है, जहां रजक परिवार की दंपति पति मोहित रजक एवं पत्नी प्रीति रजक अपने 7 साल के बच्चे के साथ निवास करते थे. दोनों पति-पत्नी दैनिक वेतन भोगी के रूप में  चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों के रूप में सदस्य थे. लेकिन आए दिन उनके बीच विवाद होता रहता था. कल शाम भी सामान्य रूप से यह लोग स्वतंत्रता दिवस समारोह के बाद अपने घर पहुंचे और सो गए. रात में किसी बात को लेकर इनके बीच विवाद हुआ वही उनका बेटा 7 साल का मासूम बच्चा सोया हुआ था. घटना कितने बजे रात की है किसी को मालूम नहीं लेकिन जब सुबह हुआ तो मासूम बच्चे की नींद खुली उसने अपनी मां को वही खाट पर लेटा देख उठाने की कोशिश की लेकिन काफी उठाने के बाद वह नहीं उठी.


रिश्तेदारों ने घर में जाकर देखा तो दोनों पति-पत्नी की लाश मिली
इस बीच मोबाइल पर मृतका महिला के मायके से उसकी मां का बार-बार फोन आ रहा था जिस पर 7 साल के बच्चे ने पड़ोस में रह रही अपनी बड़ी मम्मी को बताया की मोबाइल पर बार-बार फोन आ रहा है और मम्मी उठ नहीं रही है. जिस पर उसकी बड़ी मम्मी घर पर आकर देखी तो प्रीति रजक बिस्तर पर अचेत पड़ी हुई थी. जबकि दूसरे कमरे में मोहित रजक फांसी पर लटका हुआ था. घटना को देखकर महिला ने तत्काल अपने घर एवं पड़ोस मोहल्ले में बताया और पुलिस को सूचना दी गई.


पुलिस मामले की जांच में जुटी
सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई और मृतक के शव को घर से पंचनामा कार्यवाही कर बाहर निकाला है. पुलिस ने पास पड़ोस से पता कर प्राथमिक रूप से यह पता लगाया है कि पति-पत्नी के बीच आए दिन किसी न किसी बात को लेकर विवाद होता रहता था. जिसकी परिणीति के रूप में कल रात दी किसी बात को उनके बीच हुआ विवाद हुआ है. इसके बाद पति ने पत्नी की हत्या कर दिया स्वयं फांसी से लटक गया होगा. पूरे घटना का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही पुलिस कर पाएगी.


ये भी पढ़ें: Chhattisgarh Politics: छत्तीसगढ़ में राजनितीक हलचल बढ़ी, पीएम मोदी, राहुल गांधी और अमित शाह का होगा दौरा