Balrampur News: छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में ईंट-भट्ठे के ऊपर सो रहे तीन लोगों की एक साथ मौत हो जाने से हड़कंप मच गया है. प्रथम दृष्टया जांच में तीनों की मौत दम घुटने की वजह से होने की बात सामने आ रही है. हालांकि, इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है. घटना की जानकारी मिलने के बाद एएसपी और क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि धीरज सिंहदेव मौके पर पहुंचे रहे. फिलहाल, तीनों मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पीएम रिपोर्ट के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों का पता चलने की बात कही जा रही है. इधर घटना से गांव में शोक की लहर है. मामला गणेशमोड़ चौकी इलाके का है.


जानकारी के मुताबिक, ग्राम पंचायत खजूरी अंतर्गत कोटपाली निवासी राजदेव (28 वर्ष) ने अपनी ही जमीन पर ईंट बनाया है. यहां रविवार को दोपहर भट्ठे में आग लगाया गया था. इसके बाद देर शाम तक कर्मचारी काम कर रहे थे. काम करने के बाद कर्मचारी वापस लौट गए थे.


बताया गया कि रात में राजदेव अपने जीजा बनवा चेरवा (40 वर्ष), रिश्तेदार छोटू चेरवा (20 वर्ष) और गांव के ही एक युवक अजय चेरवा को लेकर वहां पहुंचा था. यहां पहुंचने के पहले सभी ने शराब पी थी, खाना भी खाया था. ईंट भट्ठा के पास पहुंचने के बाद सीढ़ी के सहारे भट्ठे के ऊपर चढ़े और कंबल ओढ़कर सो गए. 


पता चला है कि शराब के नशे में होने की वजह से अजय चेरवा नीचे गिर गया. फिर उसे कुछ समझ नहीं आ रहा था और वह जमीन पर सो गया. उधर बाकी कंबल ओढ़कर सो रहे थे.


इस बीच जब अगले दिन अजय उठा और आसपास के लोग मौके पर पहुंचे. तब उन्होंने देखा कि सुबह देर तक सोकर ही नहीं उठे हैं. उनकी तरफ से कोई मूवमेंट नहीं था. इसके बाद अजय फिर से ऊपर चढ़ा और देखा कि उनकी मौत हो चुकी है. तब तत्काल घटना की जानकारी परिजनों को दी गई, पुलिस को भी घटनाक्रम के बारे में बताया गया. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. 


बलरामपुर एएसपी सुशील नायक ने बताया कि गणेशमोड़ चौकी अंतर्गत टूहलूपत्थर ग्राम पंचायत खजूरी में कल ईंट भट्ठा लगाने के बाद राजदेव चेरवा, उसका साला और गांव के ही एक व्यक्ति ये सभी लोग खाना खाकर भट्ठा के ऊपर ही सो गए थे. भट्ठा में आग लगने से गर्मी लगा तो अजय नीचे गिर गया, नीचे गिरने के बाद गांव वालों को बताया कि तीन लोग और सोए हैं.


तब गांव वालों ने आज सुबह भट्ठा के ऊपर सोए तीन लोगों को नीचे उतारा तो देखा कि तीनों मृत हैं. एएसपी ने आगे बताया कि ऐसा लग रहा है कि भट्ठा लगाने के बाद खाना खाकर नशे की हालत में चारों सोए हैं, प्रथम दृष्टया मृत्यु दम घुटने से हुई है, ऐसा प्रतीत हो रहा है. पीएम के बाद ही स्पष्ट होगा कि किन कारणों से मृत्यु हुई है.