Raigarh: लकड़ी लेने गई महिला की करंट लगने से मौत, जंगली सूअर की शिकार के लिए बिछाए गए थे तार
रायगढ़ में अवैध तरीके से शिकारी शिकार कर रहे हैं. कई हादसे होने के बावजूद प्रशासन और वन विभाग कार्रवाई नहीं कर रहा है. ताजा मामले में पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धारा 304 ए का केस दर्ज किया है.
Chhattisgarh News: जंगली सुअरों का शिकार करने के लिए बिछाए तार की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई. घटना रायगढ़ जिले के खरसिया थाना इलाके की है. बताया जा रहा है कि तार में बिजली का करंट प्रवाहित किया गया था. करंट की चपेट में आने से महिला का शरीर 100 प्रतिशत झुलस गया और मौके पर ही मौत हो गई. हादसे की जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है.
करंट प्रवाहित तार की चपेट में आने से महिला की मौत
खरसिया वनपरिक्षेत्र के ग्राम गुर्दा में किसान ने करंट प्रवाहित तार बिछाकर रखा था. कवायद जंगली सुअरों का शिकार करने लिए की गई थी. 60 वर्षीय महिला बसंती सिदार खेत से जाने के दौरान लगाए बिजली तार की चपेट में आ गई. करंट से झुलसी महिला ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. बसंती सिदार जंगल से लकड़ी लेने गई थी. घटना जंगल से करीब तीन किलोमीटर दूर राजस्व क्षेत्र में घटित हुई है. महिला को मृत देख लोगों ने जानकारी खरसिया पुलिस को दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया और मामले की जांच में जुट गई. पुलिस ने कहा कि जंगली जानवरों का शिकार करने के लिए कई लोग बिजली का तार बिछाकर रखते हैं. ऐसा करना गैर कानूनी है. पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धारा 304 ए का मामला दर्ज किया है.
जानवर का शिकार करने के लिए होता है अवैध काम
गौरतलब है कि रायगढ़ जिले में काफी वन्य जीव विचरण करते हुए पाए जाते हैं. शिकारी हाईटेंशन तार से जंगलों और खेतों में विद्युत लाइन बिछाकर वन्य प्राणियों का शिकार करते हैं. लंबे से अवैध काम की जानकारी होने के बावजूद पुलिस प्रशासन, वन विभाग कोई कार्रवाई नहीं करता है. वन विभाग की मिली ढील से शिकारियों के हौसले बुलंद हैं. वन्य जीवों का शिकार करने के लिए बिछाए तार की चपेट में आकर कई इंसानी जान जा चुकी है. बता दें कि 9 दिन पहले ही रायगढ़ जिले में शौच के लिए जंगल गए युवक की मौत हो गई थी. जंगली सुअर का शिकार के लिए लगाए गए 11 हजार वोल्टेज बिजली तार की चपेट में युवक आ गया था. घटना कापू थाना इलाके के ग्राम गोहेसलार कदमढोढी की थी. युवक की मौत मामले में पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया था. हादसों के बावजूद शिकारी विद्युत तार लगाकर वन्य जीवों का शिकार करने से बाज नहीं आ रहे हैं. प्रशासन भी मसले में कड़ा रुख नहीं अपना रहा है.