Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में डीएड अभ्यर्थियों ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. सोमवार को डीएड अभ्यर्थियों ने प्रदर्शन कर नियुक्ति की मांग उठायी. डीएड अभ्यर्थी सहायक शिक्षक भर्ती में बीएड अभ्यर्थियों की नियुक्ति से नाराज थे.
प्रदर्शन के बाद मुख्यमंत्री आवास का घेराव करने निकले अभ्यर्थियों को पुलिस ने बीच में रोक दिया. डीएड अभ्यर्थी मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से मुलाकात कर ज्ञापन देना चाह रहे थे. पुलिस ने आचार संहिता का हवाला देते हुए प्रदर्शनकारियों को मुख्यमंत्री आवास जाने नहीं दिया.
डीएड अभ्यर्थियों ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट ने प्राथमिक शिक्षक भर्ती में डीएड पात्रता को प्राथमिकता देने का निर्देश दिया है. स्पष्ट दिशानिर्देश होने के बावजूद पूर्व की भर्ती में अपात्र लोगों को नियुक्ति दे दी गयी. प्रदर्शनकारियों ने कहा कि प्राथमिक शिक्षक भर्ती में प्रशासनिक लापरवाही भी हुई है. उन्होंने बताया कि नियुक्ति की मांग को लेकर 2 अक्टूबर से नया रायपुर में धरना जारी है. डीएड अभ्यर्थियों ने जल सत्याग्रह, मुंडन, चाय पिलाकर सरकार को जगाने की कोशिश की.
डीएड अभ्यर्थियों ने सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा
अधिकारियों की सद्बुद्धि के लिए प्रार्थना, हवन पूजन भी किया गया. धरने पर बैठे अभ्यर्थियों से मिलने अब तक सरकार का नुमाइंदा नहीं पहुंचा. शांतिपूर्ण आंदोलन का नतीजा नहीं निकलने पर आज मुख्यमंत्री आवास से मुलाकात कर अभ्यर्थी ज्ञापन देना चाह रहे थे. मुख्यमंत्री आवास पहुंचने से पहले पुलिस अभ्यर्थियों को हिरासत में लेकर विधानसभा और माना थाने ले आयी. एसडीएम ने सभी अभ्यर्थियों के नाम पता नोट कर धरना ना करने को समझाया.
मुख्यमंत्री आवास का घेराव पुलिस ने किया नाकाम
उन्होंने कहा कि रायपुर में आचार संहिता लगी हुई है. नया रायपुर के तूता धरना स्थल पर नवंबर में राज्य स्तरीय कार्यक्रम होना है. इसलिए धरना करने की इजाजत नहीं दी जा सकती. एसडीएम की बात को मानते हुए डीएड संघ ने आंदोलन स्थगित करने का फैसला लिया. अभ्यर्थियों ने कहा कि राज्योत्सव खत्म होने के बाद एक बार फिर नया रायपुर में सरकार और अधिकारियों तक आवाज पहुंचाने के लिए धरना शुरू होगा.
ये भी पढ़ें-