Bastar News: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव (Chhattisgarh Assembly Elections) में कांग्रेस को मिली हार के बाद पीसीसी चीफ दीपक बैज (Deepak Baij) ने बस्तर के मायूस कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की और लोकसभा चुनाव को लेकर उनमें जोश भरने की कोशिश की. बता दें कि कांग्रेस ने दीपक बैज का कार्यकाल बढ़ा दिया है. दीपक बैज अपने गांव लौंहडीगुड़ा पहुंचे. इस बैठक में चित्रकोट (Chitrakot) विधानसभा सीट के कार्यकर्ता और पदाधिकारी भी मौजूद रहे. उन्होंने कार्यकर्ताओं से मायूसी छोड़कर अगले चुनाव के लिए तैयार होने को कहा.


दीपक बैज ने कहा कि लोकसभा चुनाव के लिए केवल चार महीने ही शेष रह गए हैं. ऐसे में बस्तर के साथ-साथ पूरे प्रदेश के कार्यकर्ताओं में वे इस चुनाव के लिए जोश भरने का काम कर रहे हैं. लोकसभा चुनाव में पूरे प्रदेश की 11 सीटों में चुनाव जीतने के लिए अभी से तैयारी शुरू करने की बात कही. विधानसभा चुनाव में मिली हार के बाद कांग्रेस किसी भी तरह का रिस्क लेने के मूड में नहीं है इसलिए वह अभी से तैयारियों में जुट रही है. 


लोकसभा की 11 सीटों पर है कांग्रेस की नजर
पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि यह बैठक आगामी 4 महीनों में होने वाले लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर था. विधानसभा चुनाव में मिली हार से निराश नहीं होते हुए लोकसभा चुनाव में जीत के लिए फिर से नए सिरे से कार्यकर्ताओं को जुटाना है. दीपक बैज ने कहा कि विधानसभा चुनाव के बाद वह अपने कार्यकर्ताओं से नहीं मिल पाए थे, ऐसे में इस बैठक के जरिए मुलाकात की. कांग्रेस मजबूती के साथ लोकसभा चुनाव लड़ेगी. कांग्रेस के कार्यकर्ताओं का इरादा आज भी मजबूत है. केवल बस्तर में ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश में नए सिरे से कांग्रेस के कार्यकर्ता लोकसभा चुनाव मजबूती के साथ लड़ेंगे और पूरे 11 लोकसभा सीटों में जीत हासिल करेंगे. चित्रकोट विधानसभा सीट पर हारने के बाद दीपक बैज की कार्यकर्ताओं संग यह पहली बैठक थी.


ये भी पढ़ें-  Durg: दुर्ग में लगाया गया विकसित भारत संकल्प यात्रा का शिविर, 1655 लोगों को मिला योजनाओं का लाभ