Chhattisgarh Politics: छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के ठीक पहले पहले कांग्रेस के संगठन में बड़ा बदलाव हुआ है. लोकसभा सांसद दीपक बैज को छत्तीसगढ़ कांग्रेस का प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है. इसके लिए कांग्रेस के राष्ट्रीय नेतृत्व ने नियुक्ति आदेश भी जारी कर दिया है. छत्तीसगढ़ में पिछले एक साल से पीसीसी चीफ बदलने की चर्चा हो रही थी. लेकिन अब मोहन मरकाम को हटा कर दीपक बैज को छत्तीसगढ़ की कमान सौंपी गई है.


मोहन मरकाम की जगह अब दीपक बैज संभालने कांग्रेस की कमान 


दरअसल मोहन मरकाम 2018 के आखिरी महीने से ही छत्तीसगढ़ कांग्रेस की कमान संभाल रहे थे. मोहन मरकाम के पहले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पीसीसी चीफ की जिम्मेदारी निभा रहे थे. मोहन मरकाम का कार्यकाल खत्म होने के बाद भी पार्टी में अंदरूनी कलह के चलते प्रदेश अध्यक्ष बदलने पर फैसला नहीं हो पा रहा था और ये तय माना जा रहा था कि सांसद दीपक बैज को है छत्तीसगढ़ का प्रदेश अध्यक्ष बनाया जाएगा. इसके लिए सोशल मीडिया में दीपक बैज को एक महीना पहले से ही बधाई देना शुरू हो गया था. 


Chhattisgarh: नियमितिकरण की मांग को लेकर संविदा कर्मचारियों का जल सत्याग्रह, जानें- क्या कहा?


दीपक बैज को प्रदेश अध्यक्ष बनाने के पीछे क्या है कहानी?


बता दें कि राजनीतिक जानकर मानते है कि टी एस सिंहदेव को डिप्टी सीएम बनाने के बाद दीपक बैज को पीसीसी चीफ बनाने के रास्ता साफ हुआ है. इसके पीछे कहानी ये है कि जब भी मोहन मरकाम को प्रदेश के पद से हटाने की चर्चा चलती तब तब टी एस सिंहदेव इस फैसले पर अपनी प्रतिक्रिया देने से पीछे नहीं हटते थे. टी एस सिंहदेव ने कई बार मीडिया से कहा कि जब संगठन ठीक चल रहा है और इसी संगठन में चुनाव जीता जा सकता है तो बदलने की क्या जरूरत है. इसके अलावा हालही में मोहन मरकाम के द्वारा की गई नियुक्तियों को प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा ने एक झटके में निरस्त कर दिया था. तब से ही पार्टी के अंदर अनबन की खबरें आती रही है.लेकिन अब कांग्रेस पार्टी चुनाव के पहले पूरी तरह से एकजुट होने के संदेश दे रही है. 


दीपक बैज को जन्मदिन के 2 दिन पहले आलाकमान का गिफ्ट 


गौरतलब है कि जन्मदिन के 2 दिन पहले लोकसभा सांसद दीपक बैज को कांग्रेस आला कमान ने प्रदेश की कमान सौंप दी है. 14 जुलाई को दीपक बैज का जन्मदिन है. दीपक बैज को प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने पर सबसे पहले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ही ट्वीट कर बधाई दी है. उन्होंने लिखा कि छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नवनियुक्त अध्यक्ष दीपक बैज जी को नए दायित्व के लिए बधाई और शुभकामनाएं. हमारे निवर्तमान अध्यक्ष मोहन मरकाम का संगठन का सफल नेतृत्व करने के लिए आभार.