Chhattisgarh Elections 2023: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) एक दिवसीय प्रवास पर छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के कांकेर शहर पहुंच रहे हैं. राजनाथ सिंह के दौरे को देखते हुए सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है. बीजेपी (BJP) कार्यकर्ताओं में चुनाव से पहले उत्साह बढ़ाने राजनाथ सिंह कांकेर (Kanker) दौरा करने वाले हैं और यहां एक जनसभा को संबोधित करेंगे.


बीजेपी ने बस्तर संभाग की दो लोकसभा सीट और  12 विधानसभा सीटों पर फोकस किया है. इसके लिए संभाग के सात जिलों में 30 मई से 30 जून तक जनसंपर्क अभियान चलाया जा रहा है. 12 विधानसभा सीटों में जीत हासिल करने के लिए केंद्र के बड़े नेता बस्तर का दौरा कर रहे हैं. बीते 22 जून को गृहमंत्री अमित शाह का दौरा हुआ था और 30 जून को राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रसाद नड्डा भी बिलासपुर पहुंच रहे हैं. इसके बाद 1 जुलाई को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बस्तर संभाग के कांकेर जिले के दौरे पर रहेंगे.


जनसभा में मौजूद रहेंगे छत्तीसगढ़ बीजेपी के ये नेता
राजनीतिक दृष्टिकोण से राजनाथ सिंह का कांकेर दौरा काफी अहम माना जा रहा है. उनके बस्तर प्रवास के दौरान प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव समेत प्रदेश के सभी बड़े नेता मौजूद रहेंगे. कांकेर शहर के नरहर मैदान में होने वाली आम सभा के लिए पूरे बस्तर संभाग के कार्यकर्ताओं को जुटाया जा रहा है. इसके अलावा बड़ी संख्या में आम लोग भी इस सभा मे मौजूद रहेंगे.


राजनाथ से पहले इन नेताओं ने किया छत्तीसगढ़ का दौरा
कांकेर जिला के बीजेपी अध्यक्ष सतीश लाटीया ने बताया कि केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के दौरे को देखते हुए सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. बीजेपी इस सभा में एक लाख लोगों को जुटाने की कोशिश कर रही है. साल की शुरुआत में राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रसाद नड्डा ने जगदलपुर का दौरा कर लालबाग मैदान में आम सभा को संबोधित किया था. जिसके बाद केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह और केंद्रीय मंत्री विश्वेश्वर टुडू समेत राष्ट्रीय स्तर के सभी बड़े नेता संभाग के अलग-अलग जिलों में आमसभा को भी संबोधित कर रहे है.


ये भी पढ़ें- Durg: दुर्ग जिले में अब लोकल गाड़ियों पर नहीं लगाया जाएगा टोल टैक्स, विरोध के बाद प्रशासन का फैसला