Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) को लेकर आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) की बड़ी तैयारी चल रही है. आम आदमी पार्टी के प्रमुख और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) और पंजाब के सीएम भगवंत मान (Bhagwant Mann) शनिवार को छत्तीसगढ़ दौरे पर आ रहे हैं. चुनावी साल में अरविंद केजरीवाल का यह तीसरा छत्तीसगढ़ दौरा है. अरविंद केजरीवाल रायपुर में कार्यकर्ता सम्मेलन करेंगे. इसमें पार्टी पदाधिकारियों को जीत का मंत्र देंगे. इसके अलावा अरविंद केजरीवाल छत्तीसगढ़ के लिए कई गारंटी की घोषणा भी कर सकते हैं.


दरअसल शुक्रवार को आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेंडी और प्रदेश सह प्रभारी हरदीप सिंह मुंडिया ने रायपुर में प्रेस कॉन्फ्रेंस किया है. इसमें उन्होंने बताया है कि शनिवार को रायपुर में एक बड़ा कार्यकर्ता सम्मेलन होने वाला है. इसमें दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी शामिल हो रहे हैं. इसमें शामिल होने के लिए आम आदमी पार्टी के सभी पदाधिकारी, जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष और लोकसभा सीट के प्रभारी सभी को रायपुर बुलाया गया है. नए संगठन बनने के बाद पहली बार अरविंद केजरीवाल छत्तीसगढ़ आम आदमी पार्टी के नेताओं से मुलाकात करेंगे.


कल जारी होगी आम आदमी पार्टी की गारंटी पत्र
आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेंडी ने बताया कि 19 अगस्त को रायपुर एयरपोर्ट रोड पर स्थित जैन मानस भवन में कार्यकर्ता सम्मेलन होगा. ये कार्यक्रम दोपहर 12 बजे से 1 बजे तक होगा. इस प्रोग्राम में शामिल होने के लिए प्रदेशभर के पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं जुटेंगे और अरविंद केजरीवाल उन कार्यकर्ताओं से मिलकर चुनाव जितने का मंत्र देंगे. इसको लेकर लगातार तैयारी चल रही है. इसके अलावा अरविंद केजरीवाल छत्तीसगढ़ के लोगों के लिए गारंटी पत्र जारी करेंगे. ये पत्र चुनावी घोषणा पत्र का हिस्सा है. जो अलग अलग समय में आम आदमी पार्टी जारी करने वाली है और पूरी घोषणा अलग से आम आदमी पार्टी जारी करेगी.


ये भी पढ़ें- Chhattisgarh: सीएम बघेल ने हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से फोन पर की बात, जानें- क्या बात हुई?