Independence Day: अंबिकापुर में पहली बार उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव करेंगे ध्वजारोहण, 6 जगह पर रहेगी नाकाबंदी
Independence Day 2023: सरगुजा संभाग मुख्यालय अंबिकापुर में इस बार स्वतंत्रता दिवस का मुख्य कार्यक्रम पुलिस ग्राउंड में होगा. आयोजन में पहली बार प्रदेश के उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव ध्वजारोहण करेंगे.
![Independence Day: अंबिकापुर में पहली बार उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव करेंगे ध्वजारोहण, 6 जगह पर रहेगी नाकाबंदी Deputy Chief Minister TS Singhdev will hoist the flag for the first time in Ambikapur, blockade will remain at 6 places ANN Independence Day: अंबिकापुर में पहली बार उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव करेंगे ध्वजारोहण, 6 जगह पर रहेगी नाकाबंदी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/14/73a0714a838859b06d300e71ff2785361692012900538774_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Ambikapur News: सरगुजा संभाग मुख्यालय अंबिकापुर में इस बार स्वतंत्रता दिवस (Independence Day 2023) का मुख्य कार्यक्रम पुलिस ग्राउंड में होगा. इस आयोजन में पहली बार प्रदेश के उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव ध्वजारोहण करेंगे. स्वतंत्रता के इस उत्सव को लेकर पुलिस और प्रशासन ने चाक-चौबंद व्यवस्था के दावे किए हैं. जिसमें कई चौक-चौराहों में पुलिस की स्थाई गश्त के साथ कई पेट्रोलिंग वाहन और नाकाबंदी की व्यवस्था की गई है.
पुलिस बल की स्थाई तैनाती
पुलिस अधीक्षक कार्यालय से प्राप्त जानकारी के मुताबिक कल स्वतंत्रता दिवस के दिन पुलिस कई चौक-चौराहों में पुलिस बल की स्थाई तैनाती की जाएगी. जिसमें शहर के तीनों कोतवाली, गांधीनगर और मणिपुर थाने के बल के साथ पुलिस बल होंगे. जिन चौक-चौराहों में पुलिस बल की तैनाती रहेगी. उसमें थाना चौक, हनुमान मंदिर कंपनी बाज़ार तिराहा, गौरी मंदिर चौक, लरंग साय चौक, भारत माता चौक, बिलासपुर चौक, अग्रसेन चौक, महामाया चौक, संगम चौक, घड़ी चौक, गांधी चौक, अंबेडकर चौक, प्रतापपुर नाका चौक, शामिल है. इन सभी चौक-चौराहों मे 4-5 का पुलिस बल तैनात रहेगा. जिसमें सिपाही और हवलदार रहेंगे.
पार्किंग और एंट्री
कार्यक्रम स्थल पर इंट्री के लिए दो गेट बनाए गए हैं. एक वीआईपी गेट होगा. जिससे मुख्य अतिथि, अधिकारी कर्मचारी और अन्य वीआईपी मुख्य कार्यक्रम स्थल तक पहुंचेंगे. ये गेट पुलिस परेड ग्राउण्ड कैंपस में स्थित फैमली क्वार्टर वाला गेट होगा. इसके अलावा आम लोग के लिए इंट्री पुलिस पेट्रोल पंप के सामने से होगी. इधर अगर पार्किंग की बात करें तो पार्किंग के लिए पुलिस खेल मैदान का उपयोग किया जाएगा. यहाँ पर और दोनों गेट में भी 8-10 पुलिस अधिकारी और कर्मचारी की ड्यूटी होगी.
पेट्रोलिंग और नाकाबंदी
पुलिस विभाग की जानकारी के मुताबिक नागरिक सुरक्षा के लिए पांच पेट्रोलिंग वाहन शहर में पेट्रोलिंग करेंगे, जो पुलिस कंट्रोल रूम से वायरलेस माध्यम से सीधा कनेक्ट होगें. इसके अलावा शहर में अगर कोई अप्रिय घटना करके भागने का प्रयास करेगा या कोई वाहन दुर्घटना करके शहर छोड़ने का प्रयास करेगा. तो ऐसी परिस्थिति से निपटने के लिए पुलिस ने 6 जगह पर नाकाबंदी प्वाइंट बना रखे हैं. जिससे कि किसी भी घटना से जुड़ा कोई असमाजिक तत्व शहर में घटना कर फरार ना हो सके.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)